प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2023) पर पहली बार संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सेशन का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी ने नौ साल पहले पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ताव रखा था, उसके बाद यह पहली बार होगा जब वह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25 जून 2023 तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे।

9 साल में पहली बार मिस्र की यात्रा पर पीएम मोदी

पीएमओ ने जानकारी दी कि पीएम मोदी 24-25 जून 2023 तक मिस्र की राजकीय यात्रा काहिरा की यात्रा करेंगे। यह यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के निमंत्रण पर है। यह प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा होगी।

नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर UN में योग सेशन

कार्यक्रम को लेकर जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग सत्र में हिस्सा लेने के लिए सादर आमंत्रित करते हैं।’’ योग सत्र 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के ‘नॉर्थ लॉन’ में सुबह आठ बजे से नौ बजे तक होगा, जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित है।

इस ऐतिहासिक योग सेशन में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों, राजदूतों, दूतों, सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ वैश्विक और प्रवासी समुदाय के प्रमुख सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। परामर्श में अतिथियों और उपस्थित लोगों को विशेष सत्र के लिए योग के अनुकूल पोशाक पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया है और कहा गया है कि सत्र के दौरान योग करने के लिए चटाई प्रदान की जाएगी।

पीएम मोदी ने रखा था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77वें सत्र के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने बृहस्पतिवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं अगले सप्ताह यूएन HQ नॉर्थ लॉन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेने को लेकर उत्सुक हूं।’’ पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 में मनाया गया था और इसके बाद से अब तक संयुक्त राष्ट्र, टाइम्स स्क्वायर और दुनिया भर में प्रतिष्ठित स्थानों पर योग के फायदे बताने वाले कई सत्रों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महासभा के 69वें सत्र के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में रखा था।

20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर PM

वहीं, दूसरी ओर विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25 जून 2023 तक अमेरिका और मिस्र के दौरे पर रहेंगे।विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।

PMO ने यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताया कि यात्रा न्यूयॉर्क में शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और इसके एक दिन बाद यानी 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उनके सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में कई प्रमुख कंपनियों के सीईओ, पेशेवरों और अन्य हितधारकों के साथ भी बातचीत करेंगे।