भोपाल में शनिवार को लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, रोड शो और प्रदर्शनी निरीक्षण किया। पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई को श्रद्धांजलि देते हुए उनके योगदान पर केंद्रित एक भावुक भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल से लेकर युद्ध के मैदान तक…. आज देश अपनी बेटियों के शौर्य पर अभूतपूर्व भरोसा कर रहा है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन हों या फिर सीमापार का आतंक हो… आज हमारी बेटियां भारत की सुरक्षा की ढाल बन रही हैं।

  1. प्रधानमंत्री ने कहा कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने गुलामी के कठिन दौर में काशी विश्वनाथ सहित कई तीर्थों और मंदिरों का पुनर्निर्माण कर देश की संस्कृति को जीवित रखा।
  2. मोदी बोले, “जिस काशी में अहिल्याबाई ने विकास कार्य किए, उसी काशी ने मुझे सेवा का मौका दिया। काशी विश्वनाथ परिसर में उनकी मूर्ति आज भी प्रेरणा देती है।”
  3. पीएम ने कहा कि अहिल्याबाई के लिए शासन का अर्थ था – जनता की सेवा और उनके जीवन को बेहतर बनाना। उन्होंने शिवभक्ति और जनकल्याण को एक-दूसरे से अलग नहीं माना।
  4. मोदी ने बताया कि लोकमाता हमेशा शिवलिंग साथ रखती थीं और उनके शासनकाल में धार्मिकता और प्रशासनिक कुशलता का दुर्लभ समन्वय दिखता था।
  5. पीएम बोले कि 250-300 साल पहले जब देश पराधीन था, तब अहिल्याबाई ने ऐसा काम किया जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद करें। यह आसान नहीं था।
  6. प्रधानमंत्री ने कहा कि अहिल्याबाई की तरह इच्छाशक्ति और संकल्प हो, तो कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। वे मातृशक्ति की शक्ति और शासन में भूमिका की प्रतीक हैं।
  7. मोदी बोले कि इंदौर की पहचान आज अगर एक समृद्ध शहर के रूप में है, तो उसकी नींव देवी अहिल्याबाई के कुशल प्रशासन से पड़ी। शिक्षा, सड़कों और भोजन व्यवस्था में उन्होंने बदलाव लाया।
  8. पीएम ने कहा, “आज इतने बड़े सम्मेलन में माताएं, बहनें, बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं, मैं खुद को धन्य मानता हूं।” उन्होंने भारत की मातृशक्ति को नमन किया।
  9. उन्होंने कहा कि देवी अहिल्याबाई की जयंती पर हमें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा मिलती है। 140 करोड़ भारतीयों को भगीरथ प्रयासों में योगदान देना चाहिए।
  10. पीएम मोदी ने दतिया-सतना हवाई अड्डों, इंदौर मेट्रो और अटल ग्राम भवन जैसी परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये सभी काम राज्य में रोजगार और विकास के नए अवसर लाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर उन्हें समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और 300 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया। इस अवसर पर जनजातीय महिला कलाकारों को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के 6 किमी लंबे रूट की वर्चुअली शुरुआत की, जिसमें 5 स्टेशन वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। साथ ही दतिया और सतना में दो नए हवाई अड्डों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया। इसके अलावा, 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 480 करोड़ रुपये की पहली किस्त राज्यों को हस्तांतरित की गई।