प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सेना की क्षमता पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सेना समय और टारगेट तय करेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं पर पूरा भरोसा और विश्वास जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें हमारी प्रतिक्रिया के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने की पूरी स्वतंत्रता है।
पीएम मोदी से मिले अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर डेढ़ घंटे तक एक हाई लेवल मीटिंग की। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, CDS अनिल चौहान, NSA अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल थे। यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली और इसके बाद सरकार का बयान सामने आया। वहीं इस बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी से मिलने पहुंचे। ये बैठक भी पीएम आवास पर ही हुई।
इसके बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे। यह बैठक पीएम आवास पर जारी है। ये बैठक भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि संघ प्रमुख ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि राजा का कर्तव्य होता है प्रजा की रक्षा करना।
श्रीनगर में 12, बारामूला में 9… कश्मीर में ये 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन हुए बंद, सरकार ने जारी की लिस्ट
हाई अलर्ट पर पाक सेना
बता दें कि पाकिस्तान ने अपनी सेनाओं को अलर्ट पर रखा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने भी इसके स्वीकार किया है। सोमवार को रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह सतर्क है और वह अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेगा जब हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के बॉर्डर पर सेना बढ़ाई गई है। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों को संयम से काम लेना चाहिए। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारा कोई हाथ नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की बयानबाजी बढ़ रही है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है।