Congress On Satya Pal Malik Vice President claim: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति बनाने के दावे कांग्रेस ने चुटकी ली है। कांग्रेस ने कहा कि ये ही तो मोदी जी की रेवड़ियां हैं।

कांग्रेस ने रविवार (11 सितंबर, 2022) को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ मोदी जी की रेवड़ियां, सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा। वाह मोदी जी वाह… आप तो बड़े कलाकार निकले।

कई मौकों पर केंद्र सरकार की खुली आलोचना करने वाले सत्यपाल मलिक ने शनिवार को दावा किया था कि उन्हें संकेत दिया गया था कि अगर वह नहीं बोलते हैं तो उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता। मैं वही बोलता हूं जो मुझे लगता है। इस दौरान मलिक ने जगदीप धनकड़ को योग्य बताया।

बता दें, मेघालय के राज्यपाल ने शनिवार (10 सितंबर, 2022) को राजस्थान के झुंझुनू में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कार्तव्य पथ करने पर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा था कि राजपथ का नाम बदलने की जरूरत नहीं थी। विपक्ष के नेताओं पर हो रही छापेमारी को लेकर मलिक ने कहा कि भाजपा में भी कुछ नेता हैं, जिन पर छापेमारी होनी चाहिए। जिससे लोगों में यह संदेश जाए कि एक तरफा कार्रवाई नहीं हो रही है।

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए मलिक ने कहा था कि जो लोग किसान आंदोलन में शामिल थे। वो लोग बहुत होशियार हैं। वो अपने से तय करेंगे कि उनको आगे क्या करना है। मैं उनकी मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई जहां भी होगी, वहां मैं पहुंच जाऊंगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगर एमएसपी को लेकर बात नहीं मानती तो फिर किसानों को कुछ करना ही पड़ेगा।

मेघालय के राज्यपाल ने एशिया के तीसरे नंबर के उद्योगपति अडानी को लेकर भी बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि अडानी आगे बढ़ रहे हैं। हिंदुस्तान का किसान नीचे जा रहा है। इसका मतलब कुछ तो हो रहा है।