PM Modi Rallies: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) के लिए आज दूसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरी ओर पीएम मोदी (PM Modi) आज तीसरे चरण के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले हैं। पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) से लेकर उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इसी तरह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मध्य प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ में रैलियां करने वाले हैं।

एक तरफ जहां पीएम मोदी बिहार पश्चिम बंगाल और यूपी में ताकत दिखाएंगे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने वाले हैं। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के बाद से ही पीएम मोदी विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जबरदस्त हमलावर हो गए हैं। ऐसे में आज एक बार फिर बिहार या पश्चिम बंगाल में उनका आक्रामक चुनावी अंदाज देखने को मिल सकता है।

पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात करें वे पहले पश्चिम बंगाल के मालदा में एक जनसभा करेंगे। इसके बाद बिहार के अररिया और दोपहर में मुंगेर में चुनावी रैली करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बड़ा रोड शो करने वाले हैं।

राहुल और अमित शाह भी करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

राहुल गांधी की बात करें तो वे शुक्रवार को कर्नाटक के बीजापुर मे लोलापुर रोड पर न्यू बीएलडीई कैंपस में एक रैली करेंगे। इसके बाद वे कर्नाटक के ही बेल्लारी में एक बड़ी रैली करने वाले हैं। पीएम मोदी और राहुल के अलावा अमित शाह की बात करें तो शुक्रवार को वे मध्य प्रदेश के गुना में एक जनसभा करेंगे। इसके बाद वे दोपहर एक बजे राजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इतना ही नहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत बेमतारा में जनसभा करेंगे। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक के रायचुर के सहारनपुर में वाल्मीकि सर्कल में दोपहर में एक रोड शो करेंगे। वह शाम को गुलबर्गा में रोड शो करेंगे। इसके बाद कर्नाटक के बीदर में भी वे एक रोड शो करके जनता से वोट मांगेगे।