PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी कल (रविवार) को राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसी बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि इंडिया गठबंधन को अभी तक प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं मिला है, लेकिन न्योता मिलने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।

जयराम रमेश ने कहा कि कल शाम होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए केवल इंटरनेशनल नेताओं को ही निमंत्रण मिला है। अभी तक विपक्षी नेताओं को निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर इंडिया जनबंधन को निमंत्रण मिलता है तो वे समारोह में शामिल होने के बारे में सोच सकते हैं। कांग्रेस के संगठन महसचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के बारे में फैसला इंडिया अलायंस ही करेगा। वहीं, उन्होंने राजस्थान में अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल की नाराजगी की सिरे से नकार दिया और कहा कि कि उन्होंने खुद बेनीवाल से बात की है और अब सबकुछ ठीक है।

प्रधानमंत्री मोदी कल लेंगे पीएम पद की शपथ

भारत ने नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे को निमंत्रण भेजा है। प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कल शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे।

मंत्रालयों को लेकर भी चर्चा तेज

ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे जरूरी विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय भी रह सकते हैं। वहीं, उसके सहयोगियों को पांच से लेकर आठ कैबिनेट पद आवंटित किए जा सकते हैं। पार्टी के अंदर जहा अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का नए मंत्रिमंडल में शामिल होना कंफर्म माना जा रहा है। वहीं, लोकसभा इलेक्शन जीतने वाले पूर्व सीएम जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल मोदी सरकार में शामिल होने वाले मुख्य दावेदारों में से एक हैं।

इंडिया गठबंधन ने बीजेपी को बहुमत का आंकड़ा छूने से रोका

बता दें कि इस लोकसभा इलेक्शन में इंडिया गठबंधन ने कड़ी टक्कर देते हुए भारतीय जनता पार्टी को बहुमत का आंकड़ा छूने से रोक दिया और कई सीटों पर भारी नुकसान पहुंचाया। हालांकि एनडीए ने बहुमत हासिल करते हुए 293 सिटों पर जीत हासिल की और इंडिया गठबंधन को 234 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, बीजेपी ने अकेले दम पर 240 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 99 सीटें आईं।