PM Narendra Modi Shapath Grahan Samaroh, PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम तीसरी बाद देश के पीएम पद की शपथ ली। उनके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर सहित 30 नेताओं को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इन नेताओं के बाद राष्ट्रपति ने मनोहर लाल खट्टर, कुमारस्वामी, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, भूपेंद्र यादव , गजेंद्र शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरदीप सिंह पुरी, किरण रीजीजू, चिराग पासवान, किशन रेड्डी और सीआर पाटिल को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
Cabinet Ministers Full List 2024: Check Here
इन सासंदों के बाद राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद की शपथ दिलाई। जिन नेताओं को केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार पद दिया गया उनमें जयंत चौधरी, अर्जुनराम मेघवाल, प्रतावराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
ये हैं मोदी सरकार के राज्यमंत्री – श्रीपद नाईक, जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, टोकन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, नीमूबेन बामणिया, मुरलीधर मोहोल, जॉज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटा
PM Modi New Cabinet Ministers Full List: Check Here
PM Modi Oath Ceremony LIVE: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा- यह जनादेश नहीं है। यह रिवर्स जनादेश है… हमने अभी अपनी विफलताओं पर चर्चा नहीं की है, यह एक अलग विषय है… कारण गलत रणनीति और गलत चयन है। हमें उम्मीदवारों के चयन में अधिक सतर्क रहना चाहिए था… हमने पिछली सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण विधानसभा चुनाव जीते हैं। इसे संसदीय चुनाव जीतने का मापदंड नहीं माना जा सकता। हमें ये चुनाव अपनी योग्यता के आधार पर लड़ना चाहिए था।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा – मैं प्रधानमंत्री मोदी को मुझ पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। एक चर्चा यह थी कि हमें भारत को ‘विकसित भारत’ में बदलना है। यह किसी विशेष विभाग के बारे में नहीं है। हर विभाग महत्वपूर्ण है
PM Modi Oath Ceremony LIVE: अजय टम्टा ने कहा- मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री जी के साथ काम करने का मौका मिला। इसके लिए मैं भाजपा, मेरे क्षेत्र के सभी मतदाताओं और प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं… मुझे जो भी काम मिलेगा, मैं पूरी ताकत से उस काम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दूंगा…
PM Modi Oath Ceremony LIVE: टीएमसी सांसद सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि सरकार शपथ लेने जा रही है और लोकतंत्र के अनुसार यह ठीक है। मैं लोकसभा में तृणमूल संसदीय दल का नेता हूं… विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। हम अपने फैसले खुद लेंगे, साथ ही हम भी भारत गठबंधन के भागीदार हैं। अगर सब कुछ ठीक से प्रबंधित होता है और ठीक से होता है, तो विपक्ष की भूमिका अधिक रचनात्मक होगी।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एच डी कुमारस्वामी रविवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी के एक सूत्र ने PTI को बताया, “कुमारस्वामी को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नयी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ लेंगे।”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: एमपी विधानसभा के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे…पीएम मोदी की दूरदर्शिता से पूरी दुनिया वाकिफ है…उनका नेतृत्व देश को भरोसा दिलाता है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है…जनता के सहयोग से भारत विकसित भारत बनेगा।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मीटिंग में मनोहर लाल खट्टर, सर्वानंद सोनोवा, गंजेंद्र सिंह शेखावत, राव इंद्रजीत, प्रहलाद जोशी, सुकांत मजूमदार, हर्ष मल्होत्रा, शिवराज सिंह चौहान, भागीरथ चौधरी, अजय टम्टा और अन्य NDA नेता शामिल हुए
PM Modi Oath Ceremony LIVE: राजद नेता मनोज झा ने कहा – मैं नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं… अगर बिहार के नेता (नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी) किंगमेकर की भूमिका निभा रहे हैं, तो बिहार के लोगों को भी उनसे कुछ उम्मीदें हैं… बिहार को विशेष श्रेणी का दर्जा दिया जाना चाहिए… बिहार को विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए… देश में जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए…
PM Modi Oath Ceremony LIVE: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है…पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनेगी…तीसरे कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिए जाएंगे…मैं नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले रविवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि आज शाम वह ‘‘नरेंद्र डिस्ट्रक्टिव एलाएंस’ (एनडीए) के नेता के तौर पर शपथ लेंगे’’
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “मध्य प्रदेश ने जिस तरीके से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सबसे बड़ा समर्थन दिया है…देश में मध्य प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए जनादेश की सराहना हो रही है…हम सब बहुत खुश हैं…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “जिस मंशा से निमंत्रण जाता है उस मंशा से निमंत्रण नहीं दिया गया है। निमंत्रण आने में काफी देरी भी हुई है। मैं मानती हूं यह शपथ ग्रहण से महत्वपूर्ण यह होगा कि किस प्रकार से इनका कार्यकाल चलेगा वह होगा…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: SBSP प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “जनता ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बहुमत दिया है। हम खुश हैं…बहुमत मोदी जी के साथ है…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, रक्षा खडसे, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा, भगीरथ चौधरी, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी यहां चाय बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंचे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: भाजपा नेता अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल यहां चाय पार्टी में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7, एलकेएम पहुंचे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: भाजपा नेता किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू चाय बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के आवास 7 एलकेएम पहुंचे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज सुबह अमित शाह से मुलाकात की है। वह मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आए, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया। मांझी को भी मंत्री बनने के लिए फोन आया है।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं. अभी तक उन्हें मंत्री बनाने के लिए फोन नहीं आया है. शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है.
PM Modi Oath Ceremony LIVE: चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने अपने कोटे के मंत्रियों के नाम की घोषणा कर दी है। टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने X पर लिखा, ‘उनकी पार्टी को मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद में एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का बर्थ मिला है। तीन बार के सांसद राम मोहन नायडू टीडीपी कोटे से नवगठित केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री होंगे और पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी राज्य मंत्री होंगे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “मुझे अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है ना ही किसी सहयोगी दल को निमंत्रण मिला है… मोदी जी की रूचि अंतरराष्ट्रीय इवेंट बनाने में ज़्यादा है… तो मुझे नहीं लगता कि हमें जाना चाहिए।”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मध्य प्रदेश के मंत्री गौतम टेटवाल ने कहा, “नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है…यह तीसरी बार की सरकार बहुत अच्छी चलेगी…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: JDU सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मोदी कैबिनेट में कौन मंत्री बनेगा। इसको लेकर अभी कयासों को दौर चल रहा है, लेकिन जो नाम दिए गए हैं, लगभग इन नेताओं का मंत्री बनना साफ है। हालांकि, बीजेपी की तरफ से इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है।
राजनाथ सिंह
बीजेपी
नितिन गडकरी
बीजेपी
पीयूष गोयल
बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया
बीजेपी
जयंत चौधरी
रालोद
अनुप्रिया पटेल
अपना दल (एस)
रामनाथ ठाकुर
जेडीयू
मोहन नायडू
टीडीपी
जीतनराम मांझी
हम
पी चन्द्रशेखर पेम्मासानी
टीडीपी
एचडी कुमारास्वामी
जेडीएस
प्रताप राव जाधव
शिवसेना
जितेंद्र सिंह
बीजेपी
अन्नामलाई
बीजेपी
रक्षा खडसे
बीजेपी
मनोहर लाल खट्टर
बीजेपी
राव इंद्रजीत सिंह
बीजेपी
शिवराज सिंह चौहान
बीजेपी
प्रह्लाद जोशी
बीजेपी
सर्बानंद सोनोवाल
बीजेपी
अर्जुन राम मेघवाल
बीजेपी
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, “यह वे(कांग्रेस) लोग कह रहे हैं जो बहुमत से कोसों दूर हैं, वे देश में भ्रम फैलाकर ही वोट हासिल कर पाए हैं। टुकड़ों-टुकड़ों में बटें हुए लोग कह रहे हैं कि मिलीजुली सरकार है। जो व्यक्ति पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाए वे पास होने वालों पर सवाल उठा रहे हैं… हमें इनकी शुभकामनाओं की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि इस बार बड़े और कड़े निर्णय होंगे।”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे। मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर उत्तर प्रदेश के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, “नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे…उनके नेतृत्व में देश का विकास होगा, भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और आत्मनिर्भर बनेगा…”
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मालदीव गणराज्य के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे।
PM Modi Oath Ceremony LIVE: मंत्री बनने के लिए जिन सांसदों को फोन किया गया उनमें अनुप्रिया पटेल, जयंत चौधरी, गडकरी समेत कई नेता शामिल हैं।
