Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को इंटरव्यू पूरा स्क्रिप्टेड था।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने ANI को एक बहुत लंबा इंटरव्यू दिया। यह स्क्रिप्टेड था, लेकिन यह फ्लॉप शो था। प्रधानमंत्री ने इसमें चुनावी बांड को समझाने की कोशिश की। प्रधानमंत्री कहते हैं कि चुनावी बांड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए, राजनीति को साफ करने के लिए लाया गया। अगर ये सच है तो सुप्रीम कोर्ट ने उस व्यवस्था को क्यों रद्द कर दिया और दूसरी बात अगर आप पारदर्शिता लाना चाहते थे तो आपने भाजपा को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए। आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जिस दिन उन्होंने आपको पैसे दिए थे?… यह दुनिया की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है।’

वायनाड सांसद ने कहा कि भारत के सभी कारोबारी इस बात को समझते और जानते हैं और प्रधानमंत्री चाहे कितनी भी सफाई दे दें, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं।” राहुल गांधी ने कहा कि यह विचारधारा का चुनाव है। बीजेपी संविधान खत्म कर रही है। यह उसको बचाने का चुनाव है। कभी पीएम मोदी पानी के नीचे चले जाते हैं। कभी आसमान में चले जाते हैं।

राहुल गांधी ने कहा, “यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है, और दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है। चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है… न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है।”

राहुल गांधी ने कहा कि हमने ओपन माइंड से सीट शेयरिंग की है। इसका कोई कमजोरी का मतलब नहीं है। गठबंधन के लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं सीट की भविष्यवाणी नहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि जो यूपी में गठबंधन है यह बहुत पावरफुल है। पिछले 10 सालों में नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी, गलत जीएसटी और अडानी को सपोर्ट करके रोजगार के अवसर खत्म कर दिए। राहुल ने कहा कि जो रोजगार युवाओं को मिलना चाहिए। उसको लेकर हमने अपने मेनिफेस्टो में जिक्र किया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अमेठी और रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “ये भाजपा वाला का सवाल है, बहुत अच्छा…मुझे जो भी आदेश मिलेगा मैं उसका पालन करूंगा। हमारी पार्टी में ये सभी (उम्मीदवारों के चयन) निर्णय CEC द्वारा लिए जाते हैं।”

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा की हर बात झूठी निकली उनके वादे झूठे निकले, ना किसान की आय दोगुनी हुई ना नौजवानों को रोजगार मिला। विकास के जो सपने दिखाए थे वे भी अधूरे हैं। इनका जो नैतिकता का बुलबुला था वे भी टूट गया। चुनावी बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। भाजपा सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं, बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है उसको भी अपने साथ रख रहे हैं…जो डबल इंजन का दावा करते रहे उनकी होर्डिंग देखिए, अब डबल नहीं अकेले दिखाई देते हैं।”

सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्टरल बॉन्ड ने सरकार का बैंड बजा दिया है। बीजेपी भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है। एक-दो नहीं, दस पेपर लीक हो चुके हैं। साठ लाख लोगों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सिर्फ वोट नहीं डालना, बल्कि बूथ की रक्षा भी करनी है। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में होर्डिंग पर बस एक चेहरा दिखाई देता है।