Maharashtra Chunav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और आज अकोला में एक जनसभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्य “शाही” परिवार का एटीएम बन गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी का मतलब है भ्रष्टाचार और हजारों करोड़ रुपये के घोटाले।

बता दें कि शुक्रवार को धुले और नासिक में बीजेपी के चुनाव प्रचार के तहत एक कदम आगे बढ़ाया था। पीएम मोदी ने दलितों, आदिवासियों और ओबीसी से “एक है तो सुरक्षित है” का नारा देते हुए एकजुट रहने की अपील की।

महाराष्ट्र के लोगों की तारीफ में क्या बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि साथियो, 2014 से 2024, ये 10 साल महाराष्ट्र ने बीजेपी को लगातार दिल खोलकर आशीर्वाद दिया है। बीजेपी के ऊपर महाराष्ट्र के इस भरोसे की वजह भी है और ये है यहां के लोगों की देशभक्ति और राजनीतिक समझ, दूरदृष्टि। इसलिए महाराष्ट्र की सेवा का मेरे लिए सुख ही कुछ अलग है।

पीएम मोदी ने कहा है कि अभी केंद्र में हमारी सरकार को 5 महीने ही हुए हैं, इन 5 महीनों में लाखों-करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसमें बड़ी संख्या में महाराष्ट्र से जुड़े बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट भी हैं।

BJP जीती तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धुले की तरह ही आज एक बार फिर अनुसूचित जाति समुदाय से एकजुट रहने का आह्वान किया और चेताया कि कांग्रेस उनके बीच मतभेद और विभाजन का फायदा उठाना चाहती है। अगर आप एकजुट नहीं रहे और अपनी जातियों में विभाजित हो गए, तो कांग्रेस इसका फायदा उठाएगी और SC समुदाय के अधिकार छीन लेगी।

कल जारी होगा बीजेपी का संकल्प पत्र

पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे एमवीए पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस और एमवीए SC समुदाय को कमजोर करके अपनी सरकार बनाएगी। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी रविवार को अपना चुनावी घोषणापत्र यानी संकल्प पत्र जारी करने वाली है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।