BJP Success In Gujarat: गुजरात चुनाव में भाजपा को मिली रिकॉर्ड तोड़ जीत से पार्टी में उत्साह का माहौल जारी है। बुधवार को संसदीय दल (Parliamentary Party) की बैठक में पार्टी सांसदों ने जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का अभिनंदन (Felicitation) किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इस उपलब्धि के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और भाजपा (BJP) के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (CR Paatil) की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की संगठनात्मक ताकत (Organisational Strength) है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की गुजरात इकाई इस बात का उदाहरण है कि अगर पार्टी संगठन मजबूत है तो चुनाव में जीत संभव है।
पीएम मोदी ने सांसदों से नए विचारों के साथ आने का किया आह्वान
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत की जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर चर्चा करते हुए सभी सांसदों का आह्वान किया कि वे नए विचारों के साथ सामने आएं ताकि अगले साल शिखर सम्मेलन से पहले देशभर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों को शामिल किया जा सके।
कई भारतीय शहरों में आयोजित होने वाली इन बैठकों में बड़ी संख्या में विदेशी प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है, उन्होंने कहा कि उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाना चाहिए और पारंपरिक संस्कृति और रीति-रिवाजों की झलक मिलनी चाहिए।
भारत में अगले साल होगा जी-20 का शिखर सम्मेलन
हाल ही में इंडोनेशिया के बाली शहर में आयोजित जी-20 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। इस दौरान भारत को इसकी अध्यक्षता दी गई थी। भारत में अगले साल 2023 में इसका शिखर सम्मेलन आयोजित होगा।
बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रेजेंटेशन देते हुए अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों का हवाला दिया और कहा कि भारत का शीर्ष सात देशों में एक प्रमुख स्थान है। इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस चुनाव में बीजेपी को 156 सीटें मिली हैं। आज तक गुजरात में इतने बड़े बहुमत से किसी दल की सरकार नहीं बनी थी। पार्टी वहां सातवीं बार अपनी सरकार बनाई है।
