प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पिछली सरकारों द्वारा धारा 370 न हटाने को लेकर तंज कसा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें “ट्यूबलाइट” बताया और कहा इस स्थिति को उनकी सरकार की ओर से 70 साल बाद ठीक किया गया है।

बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश एक था संविधान दो थे… क्यों इतनी देर लगी पुराने जमाने में कहते थे न ट्यूबलाइट” आगे पीएम ने कहा, “सात दशक हो गए एक देश, एक संविधान लागू करते करते। अब लागू हुआ है दोस्तों”

एक घंटे से अधिक लंबे भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। इनमें भारत में बड़ी संख्या में स्टार्टअप कंपनियों खुलना, डायरेक्ट ट्रांसफर योजनाओं का बड़ी मात्रा में लाभ मिलना, रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन, विदेशों में देशी वैक्सीन और दवाइयों को भेजना, भारतीय कारोबारियों को सुविधाएं मुहैया कराना, पुराने कानूनों को हटाना और लोकल उत्पादों को एक प्लेटफार्म देने आदि का जिक्र भी किया। इसके साथ उन्होंने कहा “यह नया भारत और यह नए भारत की ताकत है।”  

पीएम भारतीय समुदाय से अपील की कि वह अपने अपने गावों और कस्बों में जाकर भारतीय अधिसंरचना (Infrastructure) में निवेश करें, योग दिवस का मनाए और विदेशी जमीन पर भारतीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाने में अपना योगदान दें।

खादी कारोबार 1 लाख करोड़ रुपए के पार: पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, “देश में पहले खादी और नेता में चोली दामन का साथ होता था। नेता और खादी अलग नहीं होते थे। खादी आते ही नेता दिखता था और नेता के आते ही खादी दिखती थी। देश में खादी पर किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। मैं मुख्यमंत्री बना तो फिर इस पर ध्यान देना शुरू किया। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि बीते 8 सालों में खादी का उत्पादन 175 फीसदी से अधिक बढ़ चुका है और कारोबार 1 लाख करोड़ के स्तर को भी पार कर गया है।”