प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ाई -लिखाई और डिग्री पर हाल ही में उठे विवाद के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गुजरात हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया था। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी की एमए की डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की थी। गुजरात हाई कोर्ट ने इसे भ्रामक पिटिशन करार देते हुए केजरीवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम का एक पुराना वीडियो शेयर किया है।

AAP ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो

आप के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी कह रहे हैं कि उन्होंने कभी कॉलेज देखा ही नहीं है। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में कोई डिग्री होने के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने कॉलेज देखा ही नहीं है लेकिन सीएम बनने के बाद मैंने सबसे पहला काम किया कि पढ़ाई की।” यह वीडियो तब का है जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी जी इस वीडियो में कह रहे हैं कि उन्होंने कॉलेज-वॉलेज कभी देखा ही नहीं। तो फिर ‘Entire Political Science’ में M.A. कैसे किया?”

पीएम मोदी की डिग्री मामले में केजरीवाल पर गुजरात हाईकोर्ट ने लगाया था जुर्माना

गौरतलब है कि पीएम मोदी की डिग्री पर उठे विवाद के बीच अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना लगते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के उस आदेश को निरस्त कर दिया था जिसमें आरटीआई के तहत डिग्री देने की बात कही गई थी।

गुजरात हाई कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) के सात साल पुराने उस आदेश को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात यूनिवर्सिटी को प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था।

जिसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत की गई थी। इसके तहत आप के नेता देश के सामने अपनी असली डिग्री को सामने रखने को कहा गया था। वहीं आप की ओर से बीजेपी सहित देश के अन्य पार्टी नेताओं से भी अपील की गई थी कि वह देश के सामने अपनी डिग्री को रखें।