Mukhya Samachar: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करेंगे। वहीं, दिल्ली का नया लोगो आज लॉन्च होगा। इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती भाईचारा मीटिंग करेंगे। आइए जानते हैं पांच बड़ी खबरें।

छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने पर प्रदेश का दौरा करेंगे PM मोदी

छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होंगे और सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

बसपा सुप्रीमो मायावती 11 बजे करेंगी ओबीसी भाईचारा मीटिंग

बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) की अध्यक्ष मायावती आज यानी 1 नवंबर को पार्टी की ओबीसी भाईचारा समितियों की एक अहम बैठक करेंगी। मार्च में हर जिले में इन समितियों के गठन के बाद से उनके प्रदर्शन की राज्य स्तर के पदाधिकारी हर महीने समीक्षा कर रहे हैं। मायावती खुद इन बैठकों की अध्यक्षता चार बार कर चुकी हैं और 1 नवंबर की बैठक इस श्रृंखला की पांचवीं कड़ी होगी।

दिल्ली का नया LOGO होगा लॉन्च, लाल किले पर मनाया जाएगा स्थापना दिवस

‘दिल्ली दिवस’ का जश्न आज लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर पर खास अंदाज में मनाया जाएगा। इस मौके पर दिल्ली की संस्कृति, परंपरा और इतिहास की झलक देखने को मिलेगी। इस अवसर पर दिल्ली की बहु-सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास की झलक दिखाई देगी। दिल्ली दिवस मनाने के पीछे ऐतिहासिक कारण यह है कि 1 नवंबर 1956 को दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया गया था।

कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि पहली बार दिल्ली सरकार का आधिकारिक ‘Logo’ लॉन्च किया जाएगा, जो आगे से सभी सरकारी कार्यों में इस्तेमाल होगा। तीन डिजाइनों में से चुने गए इस लोगो को दिल्ली कैबिनेट ने मंजूरी दी है। समारोह की शुरुआत में, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करेंगे।

महाराष्ट्र में फर्जी वोटिंग विवाद पर विपक्ष आज करेगा विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र के विपक्षी दलों की तरफ से आज (1 नवंबर 2025) मुंबई में एक बड़ा संयुक्त विरोध का सत्य मार्च बुलाया गया है। इस मार्च को इसलिए बुलाया गया है ताकि चुनाव आयोग की ‘ढीली और गड़बड़’ प्रक्रिया को सबके सामने लाया जा सके। खासकर वोटर लिस्ट में करीब 1 करोड़ फर्जी या डुप्लिकेट नामों को हटाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। उनका कहना है कि ये फर्जी वोटर लोकल बॉडी इलेक्शन (नगर निगम आदि) को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए चुनाव होने से पहले लिस्ट साफ होनी चाहिए। इस मार्च में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट), मनसे, राकांपा (शरद पवार गुट), कांग्रेस और कई अन्य दल शामिल होंगे। विपक्ष का यह मार्च आज दोपहर 1 बजे शुरू होगा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज बिहार में चुनावी दौरा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज बिहार दौरे पर रहेंगे। सपा प्रमुख पूर्णिया के धमदाहा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। महागठबंधन के प्रत्याशी संतोश कुशवाह के पक्ष में आज जनता से वोट की अपील करेंगे।