दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु के HAL एयर पोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री ने ISRO टेलीमेट्री ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में चंद्रयान-3 मिशन में शामिल ISRO टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय में ISRO प्रमुख एस सोमनाथ और चंद्रयान-3 मिशन में शामिल अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात की।
चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैं भारत पहुंचते ही आप सभी से मिलना चाहता था।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर पोर्ट पर कहा कि मैं अपने आप को रोक नहीं पा रहा था क्योंकि मैं विदेश में था। मैंने तय किया कि भारत जाऊंगा तो सबसे पहले बेंगलुरु जाऊंगा। सबसे पहले उन वैज्ञानिकों को नमन करुंगा, यह समय उद्बोधन का नहीं है। मेरा मन उन वैज्ञानिकों के पास पहुंचने के लिए उत्सुक है।
जिस स्थान पर लैंडर उतरा, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा
इसरो कॉम्प्लेक्स में पीएम ने कहा कि आज, मैं एक अलग स्तर की खुशी महसूस कर रहा हूं। ऐसे अवसर बहुत कम होते हैं। इस बार, मैं बहुत बेचैन था। मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन आपके साथ था। पीएम मोदी ने कहा, “भारत चंद्रमा पर है। हमारा राष्ट्रीय गौरव चंद्रमा पर है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की जिस स्थान पर चंद्रयान-3 का मून लैंडर उतरा, उस स्थान को ‘शिवशक्ति’ के नाम से जाना जाएगा।
प्रधानमंत्री बोले सबसे पहले वैज्ञानिकों को नमन करुंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि मेरी आंखों के सामने 23 अगस्त का वो दिन वो एक दूसरे बार घूम रहा है। पीएम मोदी बोले, “जो दृश्य आज मुझे यहां दिखाई दे रहा है वह मुझे ग्रीस, जोहान्सबर्ग में भी दिखाई दिया। दुनिया के हर कोने में न सिर्फ भारतीय बल्कि विज्ञान में विश्वास करने वाले, भविष्य को देखने वाले, मानवता को समर्पित सब लोग इतने ही उमंग और उत्साह से भरे हुए हैं।”
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए एयर पोर्ट के बाहर इकट्ठा लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए स्थानीय कलाकार बेंगलुरु में एचएएल एयर पोर्ट के बाहर सड़कों पर ढोल बजाते और नृत्य करते नज़र आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए लोग बेंगलुरु में HAL हवाई अड्डे के बाहर इकट्ठा हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा के समापन के तुरंत बाद बेंगलुरु पहुंचे।
पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एचएएल हवाई अड्डे के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता था कि मैं बेंगलुरु कब पहुंचूंगा, इसलिए मैंने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राज्यपाल से अनुरोध किया था कि वे मुझे रिसीव करने के लिए इतनी जल्दी परेशानी न उठाएं। इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “हमारे ISRO वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं जिन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता से भारत को गौरवान्वित किया है। उनका समर्पण और जुनून वास्तव में अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे देश की उपलब्धियों के पीछे प्रेरक शक्ति है।”