प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उनको बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेताओं ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने एक्स पर लिखा है, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके 75वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि वे उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु हों तथा राष्ट्र एवं सभी नागरिकों की सेवा करते रहें।’
अखिलेश – शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने दी बधाई
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वस्थ, सार्थक, सौहार्दपूर्ण, समावेशी, सकारात्मक जीवन की शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 से 2024 तक ऐसे मनाया जन्मदिन, जानिए इस बार क्या है प्लान
वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है, ‘आपके जन्मदिन के अवसर पर मैं आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और दीर्घायु प्रदान करे। मैं आपके कुशल मार्गदर्शन में हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं और आने वाले वर्षों में इसके और अधिक कल्याण एवं विकास की कामना करता हूं।’
ममता बनर्जी के सांसद ने दी बधाई
वहीं तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी को बधाई संदेश देते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया है। उन्होंने लिखा है, ‘एक बार मित्र बनने पर सदैव मित्र ही रहता है।’ इसके साथ ही उन्होंने अगले पोस्ट में बताया, ‘हमारे और समाज के मित्र पीएम मोदी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको सदैव सुख, शांति, आनंद, उत्तम स्वास्थ्य और स्वस्थ दीर्घायु प्रदान करें।’
इसे भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया बच्चों की आवाज में गीत, देशभर के नेताओं ने दी बधाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ‘देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिवस की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं।’
केजरीवाल ने दी बधाई
वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा है, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।’