Patel Nagar (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पटेल नगर विधानसभा सीट का परिणाम आ गया है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी के युवा उम्मीदवार प्रवेश रत्न ने जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने बीजेपी के राजकुमार आनंद को 4 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा दिया है। कुल 15 राउंड की मतगणना के बाद प्रवेश रत्न को कुल 57512 वोट प्राप्त हुए जबकि राजकुमार आनंद को 53463 वोट मिले। कांग्रेस की कृष्णा तीरथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें 4654 वोट मिले।

दिल्ली की 12 आरक्षित सीटों में से एक पटेल नगर का चुनाव काफी दिलचस्प था, क्योंकि बीजेपी ने जिस राजकुमार आनंद को टिकट दिया था वह आम आदमी पार्टी छोड़कर ही बीजेपी में गए थे। आम आदमी पार्टी में उनका टिकट काटकर प्रवेश रत्न को कैंडिडेट बनाया था, जिसके बाद सिटिंग विधायक राजकुमार आनंद ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। कांग्रेस की ओर से कृष्णा तीरथ को टिकट मिला था।

पटेल नगर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025

पार्टीप्रत्याशीरिजल्ट/वोट प्राप्त
आम आदमी पार्टीप्रवेश रत्न57512
बीजेपीराजकुमार आनंद53463 
कांग्रेसकृष्णा तीरथ4654 

2020 पटेल नगर विधानसभा चुनाव परिणाम

2020 के विधानसभा चुनाव में आप के राज कुमार आनंद को 73,463 वोट मिले (जीते)। बीजेपी के प्रवेश रत्न को 42,528 वोट मिले। कांग्रेस के कृष्णा तीरथ को 3,382 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीकुल वोट/प्रतिशत
आपराजकुमार आनंद73463
60.81%
बीजेपीप्रवेश रत्न42528
35.2%
कांग्रेसकृष्णा तीरथ 3382
2.8%
2020 पटेल नगर विधानसभा चुनाव परिणाम

2015 पटेल नगर विधानसभा चुनाव परिणाम

पटेल नगर 2015 के विधानसभा चुनाव में आप के हजारी लाल चौहान को 68,868 वोट मिले (जीते)। बीजेपी के कृष्णा तीरथ को 34,230 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के राजेश लिलोठिया को 10,766 वोट मिले थे।

पार्टीप्रत्याशीकुल वोट/प्रतिशत
आपहजारी लाल चौहान 68868
59.05%
बीजेपीकृष्णा तीरथ 34230
29.35%
कांग्रेस राजेश लिलोठिया 10766
9.23%
2020 पटेल नगर विधानसभा चुनाव परिणाम

पटेल नगर का रोचक इतिहास

पटेल नगर विधानसभा सीट का इतिहास काफी रोचक है। इस सीट पर 1993 में पहली बार चुनाव हुए थे और उस वक्त भाजपा को जीत मिली थी, लेकिन बाद में कांग्रेस ने खुद को यहां पर मजबूत किया। जिसकी बदौलत 1998 से 2008 तक पटेल नगर सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा। 2008 में कांग्रेस प्रत्याशी राजेश लिलोठिया तीसरी बार चुने गए, लेकिन 2013 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने कदम जमाए और AAP की जीत का सिलसिला शुरू हुआ।

2013 में AAP की वीणा आनंद ने चुनाव जीता और आम आदमी पार्टी ने 28 सीटों पर कब्जा किया था, जिसमें पटेल नगर सीट भी शामिल थी। इसके बाद 2015 में आम आदमी पार्टी ने पटेल नगर सीट पर अपनी स्थिति और मजबूत की, जब हजारी लाल चौहान ने जीत दर्ज की। कांग्रेस और भाजपा की उम्मीदें इस सीट पर लगभग समाप्त हो चुकी थीं। 2020 में राज कुमार आनंद ने फिर से आम आदमी पार्टी के लिए विजय हासिल की और भाजपा को भारी शिकस्त दी।

पटेल नगर दिल्ली के 70 दिल्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा है। पटेल नगर पश्चिमी दिल्ली जिले के 3 उप-विभागों में से एक है। यह एक बड़ा क्षेत्र है जो 3 कॉलोनियों में विभाजित है- पश्चिम पटेल नगर, पूर्व पटेल नगर और दक्षिण पटेल नगर। पटेल नगर में और उसके आस-पास तीन मेट्रो स्टेशन हैं- राजेंद्र प्लेस, पटेल नगर और शादीपुर।