Parliament Winter Session News: संसद के शीत सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचने पर विपक्ष को सलाह दी कि वह सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें और सरकार के खिलाफ नौ साल की अपनी नकारात्मक विचारों से बचें। पीएम मोदी ने कहा, “कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं – उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए…। विपक्ष विधानसभा चुनावों में हार का गुस्सा सदन में न उतारे। देश ने नकारात्मकता को नकारा है…लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नींव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं…सदन में जो बिल रखे जाए उनपर गहन चर्चा हो….।” पीएम ने कहा कि राजनीतिक गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। मैं सदन में आपके (विपक्ष) सहयोग का आग्रह करता रहा हूं। आज मैं राजनीतिक तौर पर भी बोलता हूं- देश को सकारात्मकता का संदेश देंगे तो आपके लिए भी फायदेमंद है। अगर आपकी छवि नफरत और नकारात्मकता की बन जाए तो ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। लोकतंत्र के लिए विपक्ष भी उतना ही जरूरी है, उसे उतना ही सक्षम भी होना चाहिए।” संसद के शीत सत्र की शुरुआत में ही कुछ सदस्यों ने हंगामा किया। इसकी वजह से स्पीकर को कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जनता ने वोट दिया और 5 राज्यों में चुनाव हो गए…जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं। हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए…जीत और हार तो होती रहती है। हमें हार-जीत से सीखना चाहिए कि भारत को एक रखना है और भारत को मजबूत करना हम सबका काम है..(INDIA) गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा… हमें ज्यादा काम करना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी”
संसद का शीत सत्र शुरू
दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार ने प्रासंगिकता खो रहे डाकघरों का पुनरूद्धार करते हुए इन्हें सेवा प्रदान करने वाला संस्थान बनाने और इन्हें बैंकों में तब्दील करने के लिए पिछले नौ साल में कई प्रयास किए हैं। वैष्णव ने डाकघर विधेयक 2023 को विचार एवं पारित करने के लिए उच्च सदन में रखते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह विधेयक 125 साल पुराने डाकघर कानून में संशोधन करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में डाक, डाकघर और डाकिया ऐसे संस्थान है जिन पर देश और जन-जन का काफी विश्वास है।
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कृषि विज्ञानी एम. एस. स्वामीनाथन के निधन के बाद उनके प्रति उचित सम्मान नहीं दिखाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्हें मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित करने की मांग सोमवार को लोकसभा में उठाई। सुरेश ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए दावा किया कि सितंबर महीने में प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन के निधन के बाद केंद्र सरकार ने उनके प्रति उचित सम्मान प्रदर्शित नहीं किया और चेन्नई में स्वामीनाथन के अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था।
राज्यसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन समाप्त करते हुए उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दे दी गयी। चड्ढा को मानसून सत्र में 11 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन भोजनावकाश के बाद उच्च सदन की बैठक दोपहर दो बजे शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने माकपा के इलामरम करीम से विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट पेश करने को कहा।
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जनता ने वोट दिया और 5 राज्यों में चुनाव हो गए...जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं। हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए...जीत और हार तो होती रहती है। हमें हार-जीत से सीखना चाहिए कि भारत को एक रखना है और भारत को मजबूत करना हम सबका काम है..(INDIA) गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा... हमें ज्यादा काम करना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जनता ने वोट दिया और 5 राज्यों में चुनाव हो गए...जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं। हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए...जीत और हार तो होती रहती है। हमें हार-जीत से सीखना चाहिए… pic.twitter.com/I93QxXHGN7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की और जीत के लिए बधाई दी। बीजेपी ने राज्य चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर ली है।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch मध्य प्रदेश: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की।BJP पार्टी ने राज्य चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल की। pic.twitter.com/1wh2vKkjYM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
संसद के शीत सत्र के पहले ही दिन हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा, "जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता तो हम कुछ कहते...जब वे इसे पेश करेंगे तो हम बोलेंगे।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch दिल्ली: एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा, "जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता तो हम कुछ कहते...जब वे इसे पेश करेंगे तो हम बोलेंगे।" pic.twitter.com/tOzawGyBHl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "मध्य प्रदेश में बीजेपी की ऐसी जीत होगी इसकी हमें उम्मीद नहीं थी, राजस्थान में हर 5 वर्ष में सरकार बदलती है, तेलंगाना संतोष का विषय रहा। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की पूरी बात थी, नुकसान छत्तीसगढ़ में हुआ है। मैं विधायक नहीं रहूंगा लेकिन जनता जब मुझे जहां चाहेगी मैं उनके लिए उपलब्ध रहूंगा।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐसी जीत होगी इसकी हमें उम्मीद नहीं थी, राजस्थान में हर 5 वर्ष में सरकार बदलती है, तेलंगाना संतोष का विषय रहा। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की पूरी बात थी, नुकसान छत्तीसगढ़ में… pic.twitter.com/RrwXKZBk19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह (Congress Parliamentary Strategy Group) की बैठक आज शाम 5 बजे होगी।
तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत पर पार्टी सांसद योगी बालकनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश और गुजरात की तरह बीजेपी लंबे समय तक राजस्थान में रहकर राज्य के लोगों की सेवा करने जा रही है। भारत को एक विकसित देश बनाने में उनकी मदद करने के लिए दुनिया भर के लोग पीएम के साथ आए हैं। मैं हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।"
आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होग
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कुछ दिन पहले कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे उस समय मोदी जी का ज्ञान कहां था?... वे समय-समय पर अपने ज्ञान निकालते हैं... भाजपा के पास प्रधानमंत्री के अलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की नहीं मोदी जी की जीत है, उन्हें यह मान लेना चाहिए।"
#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कुछ दिन पहले कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे उस समय मोदी जी का ज्ञान कहां था?... वे समय-समय पर अपने ज्ञान निकालते हैं... भाजपा के पास प्रधानमंत्री के आलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की… pic.twitter.com/lDhRKUgvJ7— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरीके से उनकी(बीजेपी) जीत हुई है वे बधाई के पात्र हैं... साथ ही मैं कहूंगी जो भी परिणाम आते हैं, चाहे आप 2018 के चुनाव देख लें, वे परिणाम लोकसभा के चुनाव में परिवर्तित नहीं होते हैं। जनता भारत के मुद्दों पर वोट करती है...।"
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरीके से उनकी(भाजपा) जीत हुई है वे बधाई के पात्र हैं... साथ ही मैं कहूंगी जो भी परिणाम आते हैं, चाहे आप 2018 के चुनाव देख लें, वे परिणाम लोकसभा के चुनाव में परिवर्तित नहीं होते हैं। जनता भारत के मुद्दों पर वोट… pic.twitter.com/KjsEKnucqu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
संसद का शीतकालीन सत्र: BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch संसद का शीतकालीन सत्र: BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/z7ryPMgWrD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "कल जो नतीजे आए हैं हम उसे स्वीकार करते हैं...बीजेपी को बड़ी जीत मिली है इसलिए हम उन्हें बधाई देते हैं, तेलंगाना में राहुल गांधी और उनकी पार्टी की जीत हुई है मैं उन्हें भी बधाई देता हूं...कल के नतीजों के बावजूद इंडिया एलायंस मजबूती से खड़ी है...6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया एलायंस की अहम बैठक होगी।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, "कल जो नतीजे आए हैं हम उसे स्वीकार करते हैं...बीजेपी को बड़ी जीत मिली है इसलिए हम उन्हें बधाई देते हैं, तेलंगाना में राहुल गांधी और उनकी पार्टी की जीत हुई है मैं उन्हें भी बधाई देता हूं...कल के नतीजों के बावजूद इंडिया एलायंस… pic.twitter.com/77BWMBxKbX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
संसद के शीत सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में सदन की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कुछ देर बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए।
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए। pic.twitter.com/i1vxCprMsJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
संसद के शीतकालीन सत्र 2023 पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैं गौरवान्वित हूं कि मैं आज संसद में विधायक बनकर बैठूंगा। कल मुझे विधायक का प्रमाणपत्र मिला है.. मंत्री के रूप आज राज्यसभा में जलजीवन मिशन पर कुछ सवाल भी हैं तो मुझे राज्यसभा और लोकसभा दोनों में जाने का मौका मिलेगा।....जो मुद्दे हमारे सामने लिस्ट है उस पर चर्चा हो।.."
https://platform.twitter.com/widgets.js#watch दिल्ली: संसद शीतकालीन सत्र 2023 पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैं गौरवान्वित हूं कि मैं आज संसद में विधायक बनकर बैठूंगा। कल मुझे विधायक का प्रमाणपत्र मिला है.. मंत्री के रूप आज राज्यसभा में जलजीवन मिशन पर कुछ सवाल भी हैं तो मुझे राज्यसभा और लोकसभा दोनों… pic.twitter.com/wUuOOI1Ecq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष का आह्वान किया कि वे सदन में हार का गुस्सा न उतारें और सकारात्मकता से आगे बढ़ें।