Parliament Winter Session News: संसद के शीत सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन पहुंचने पर विपक्ष को सलाह दी कि वह सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें और सरकार के खिलाफ नौ साल की अपनी नकारात्मक विचारों से बचें। पीएम मोदी ने कहा, “कल चार राज्यों के चुनाव के नतीजे आए। नतीजे बहुत उत्साहजनक हैं – उन लोगों के लिए उत्साहजनक हैं जो आम लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश के लिए, देश के उज्जवल भविष्य के लिए…। विपक्ष विधानसभा चुनावों में हार का गुस्सा सदन में न उतारे। देश ने नकारात्मकता को नकारा है…लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नींव को और अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच हैं। मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वो ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं…सदन में जो बिल रखे जाए उनपर गहन चर्चा हो….।” पीएम ने कहा कि राजनीतिक गर्मी बड़ी तेजी से बढ़ रही है। मैं सदन में आपके (विपक्ष) सहयोग का आग्रह करता रहा हूं। आज मैं राजनीतिक तौर पर भी बोलता हूं- देश को सकारात्मकता का संदेश देंगे तो आपके लिए भी फायदेमंद है। अगर आपकी छवि नफरत और नकारात्मकता की बन जाए तो ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। लोकतंत्र के लिए विपक्ष भी उतना ही जरूरी है, उसे उतना ही सक्षम भी होना चाहिए।” संसद के शीत सत्र की शुरुआत में ही कुछ सदस्यों ने हंगामा किया। इसकी वजह से स्पीकर को कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जनता ने वोट दिया और 5 राज्यों में चुनाव हो गए…जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं। हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए…जीत और हार तो होती रहती है। हमें हार-जीत से सीखना चाहिए कि भारत को एक रखना है और भारत को मजबूत करना हम सबका काम है..(INDIA) गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा… हमें ज्यादा काम करना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी”

Live Updates

संसद का शीत सत्र शुरू

15:51 (IST) 4 Dec 2023
सरकार का प्रयास डाकघरों को सेवा प्रदाता बनाना और बैंक में तब्दील करना है : दूरसंचार मंत्री वैष्णव

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार ने प्रासंगिकता खो रहे डाकघरों का पुनरूद्धार करते हुए इन्हें सेवा प्रदान करने वाला संस्थान बनाने और इन्हें बैंकों में तब्दील करने के लिए पिछले नौ साल में कई प्रयास किए हैं। वैष्णव ने डाकघर विधेयक 2023 को विचार एवं पारित करने के लिए उच्च सदन में रखते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि यह विधेयक 125 साल पुराने डाकघर कानून में संशोधन करने के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि देश भर में डाक, डाकघर और डाकिया ऐसे संस्थान है जिन पर देश और जन-जन का काफी विश्वास है।

15:48 (IST) 4 Dec 2023
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कृषि विज्ञानी एम. एस. स्वामीनाथन के निधन के बाद उनके प्रति उचित सम्मान नहीं दिखाने का केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्हें मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ से सम्मानित करने की मांग सोमवार को लोकसभा में उठाई। सुरेश ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए दावा किया कि सितंबर महीने में प्रसिद्ध कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन के निधन के बाद केंद्र सरकार ने उनके प्रति उचित सम्मान प्रदर्शित नहीं किया और चेन्नई में स्वामीनाथन के अंतिम संस्कार में केंद्र सरकार का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था।

15:07 (IST) 4 Dec 2023
राज्यसभा में आप सदस्य का निलंबन खत्म

राज्यसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन समाप्त करते हुए उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दे दी गयी। चड्ढा को मानसून सत्र में 11 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन भोजनावकाश के बाद उच्च सदन की बैठक दोपहर दो बजे शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने माकपा के इलामरम करीम से विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट पेश करने को कहा।

14:20 (IST) 4 Dec 2023
पांच राज्यों में चुनाव हो गए, हमारे यहां कब होंगे: फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जनता ने वोट दिया और 5 राज्यों में चुनाव हो गए...जम्मू-कश्मीर में 6-7 साल से चुनाव नहीं हो रहे हैं। हम भी भारत का हिस्सा हैं और हमारे साथ भी इंसाफ होना चाहिए...जीत और हार तो होती रहती है। हमें हार-जीत से सीखना चाहिए कि भारत को एक रखना है और भारत को मजबूत करना हम सबका काम है..(INDIA) गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा... हमें ज्यादा काम करना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

13:49 (IST) 4 Dec 2023
कमलनाथ ने बीजेपी की जीत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को दी बधाई

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मुलाकात की और जीत के लिए बधाई दी। बीजेपी ने राज्य चुनाव में कुल 230 सीटों में से 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल कर ली है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

13:42 (IST) 4 Dec 2023
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के शीत सत्र के पहले ही दिन हंगामे की वजह से राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

13:40 (IST) 4 Dec 2023
संसद में रिपोर्ट पेश करेंगे तब मैं बोलूंगी: महुआ मोइत्रा

एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा, "जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता तो हम कुछ कहते...जब वे इसे पेश करेंगे तो हम बोलेंगे।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

13:37 (IST) 4 Dec 2023
हार का अनुमान नहीं था: कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने कहा, "मध्य प्रदेश में बीजेपी की ऐसी जीत होगी इसकी हमें उम्मीद नहीं थी, राजस्थान में हर 5 वर्ष में सरकार बदलती है, तेलंगाना संतोष का विषय रहा। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की पूरी बात थी, नुकसान छत्तीसगढ़ में हुआ है। मैं विधायक नहीं रहूंगा लेकिन जनता जब मुझे जहां चाहेगी मैं उनके लिए उपलब्ध रहूंगा।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

12:20 (IST) 4 Dec 2023
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक शाम पांच बजे होगी

संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह (Congress Parliamentary Strategy Group) की बैठक आज शाम 5 बजे होगी।

12:01 (IST) 4 Dec 2023
बीजेपी लंबे समय तक राजस्थान की सेवा करेगी: योगी बालकनाथ

तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत पर पार्टी सांसद योगी बालकनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश और गुजरात की तरह बीजेपी लंबे समय तक राजस्थान में रहकर राज्य के लोगों की सेवा करने जा रही है। भारत को एक विकसित देश बनाने में उनकी मदद करने के लिए दुनिया भर के लोग पीएम के साथ आए हैं। मैं हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।"

11:48 (IST) 4 Dec 2023
राघव चड्ढा के निलंबन पर विशेषाधिकार समिति की बैठक 12.30 बजे

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होग

11:41 (IST) 4 Dec 2023
यह बीजेपी, आरएसएस नहीं मोदी की जीत है: अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कुछ दिन पहले कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे उस समय मोदी जी का ज्ञान कहां था?... वे समय-समय पर अपने ज्ञान निकालते हैं... भाजपा के पास प्रधानमंत्री के अलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की नहीं मोदी जी की जीत है, उन्हें यह मान लेना चाहिए।"

#watch दिल्ली: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "कुछ दिन पहले कर्नाटक-हिमाचल प्रदेश में चुनाव हुए थे उस समय मोदी जी का ज्ञान कहां था?... वे समय-समय पर अपने ज्ञान निकालते हैं... भाजपा के पास प्रधानमंत्री के आलावा और कोई चेहरा नहीं है तो यह भाजपा, RSS, विश्व हिंदू परिषद की… pic.twitter.com/lDhRKUgvJ7— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
11:31 (IST) 4 Dec 2023
'बीजेपी बधाई की पात्र, लेकिन जनता भारत के साथ' : प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जिस तरीके से उनकी(बीजेपी) जीत हुई है वे बधाई के पात्र हैं... साथ ही मैं कहूंगी जो भी परिणाम आते हैं, चाहे आप 2018 के चुनाव देख लें, वे परिणाम लोकसभा के चुनाव में परिवर्तित नहीं होते हैं। जनता भारत के मुद्दों पर वोट करती है...।"

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:27 (IST) 4 Dec 2023
BSP सांसद दानिश अली ने की रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र: BSP सांसद दानिश अली ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:19 (IST) 4 Dec 2023
बीजेपी को जीत की बधाई, लेकिन इंडिया एलायंस मजबूत: संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "कल जो नतीजे आए हैं हम उसे स्वीकार करते हैं...बीजेपी को बड़ी जीत मिली है इसलिए हम उन्हें बधाई देते हैं, तेलंगाना में राहुल गांधी और उनकी पार्टी की जीत हुई है मैं उन्हें भी बधाई देता हूं...कल के नतीजों के बावजूद इंडिया एलायंस मजबूती से खड़ी है...6 दिसंबर को दिल्ली में इंडिया एलायंस की अहम बैठक होगी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:11 (IST) 4 Dec 2023
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

संसद के शीत सत्र के पहले दिन ही लोकसभा में सदन की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कुछ देर बाद ही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।

11:08 (IST) 4 Dec 2023
बीजेपी नेताओं ने लगाए नारे- 'तीसरी बार मोदी सरकार'

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए।

https://platform.twitter.com/widgets.js

11:04 (IST) 4 Dec 2023
मैं गौरवान्वित हूं कि मैं आज संसद में विधायक बनकर बैठूंगा : प्रह्लाद सिंह पटेल

संसद के शीतकालीन सत्र 2023 पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैं गौरवान्वित हूं कि मैं आज संसद में विधायक बनकर बैठूंगा। कल मुझे विधायक का प्रमाणपत्र मिला है.. मंत्री के रूप आज राज्यसभा में जलजीवन मिशन पर कुछ सवाल भी हैं तो मुझे राज्यसभा और लोकसभा दोनों में जाने का मौका मिलेगा।....जो मुद्दे हमारे सामने लिस्ट है उस पर चर्चा हो।.."

https://platform.twitter.com/widgets.js

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष का आह्वान किया कि वे सदन में हार का गुस्सा न उतारें और सकारात्मकता से आगे बढ़ें।