Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने संसद सुरक्षा चूक मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी है। इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ यूएपीए की कड़ी धारा के तहत एलजी वीके सक्सेना के द्वारा मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना पूरक आरोप पत्र दाखिल किया।
एसपीपी सिंह ने यह भी बताया कि कुछ एफएसएल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। रिपोर्ट आते ही जल्द उसे पेश किया जाएगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने सारे मामलों पर ध्यान देने के बाद मामले को संज्ञान पर बहस के लिए 2 अगस्त 2024 के लिए तय कर दिया है। इसी बीच कोर्ट ने उन सभी की न्यायिक हिरासत को भी 2 अगस्त तक के लिए ही बढ़ा दिया है। इससे पहले 7 जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों मनोरंजन डी, ललित झा, अमोल शिंदे, महेश कुमावत, सागर शर्मा और नीलम आजाद के खिलाफ लगभग 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी।
संसद की सुरक्षा में हुई थी चूक
पिछले साल 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था। मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम रानोलिया, ललित झा और महेश कुमावत नाम के छह लोगों पर अवैध रूप से संसद में एंट्री करने और लोकसभा में धुंआ फैलाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस ने उपराज्यपाल से यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आग्रह किया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया था।
सीआईएसएफ कर्मियों के हवाले पार्लियामेंट की जिम्मेदारी
संसद की सुरक्षा में हुई चूक के बाद दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की जगह 2500 से ज्यादा सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया। संसद भवन में एंटी करते समय सांसद और मंत्रियों की पहचान करने और उनके प्रोटोकॉल में कहीं कोई दिक्कत ना हो जाए, इसे देखते हुए सीआईएसएफ और पार्लियामेंट सिक्योरिटी सर्विस के टॉप अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।
वहीं, अब अगर संसद की सुरक्षा की बात की जाए तो यह तीन लेयर की होती है। लोकसभा और राज्यसभा में अपने डायरेक्टर सिक्योरिटी सिस्टम होते हैं। विजिटर पास के लिए लोकसभा सचिवालय के फॉर्म पर किसी सांसद का रिकमेंडेशन सिग्नेचर जरूरी होता है। इसके साथ ही विजिटर को पास के लिए आधार कार्ड ले लाना होता है। विजिटर जब रिसेप्शन पर पहुंचता है, तो वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड महिला और पुरुष को अलग-अलग फ्रिस्किंग करके जांच करते हैं। इसके बाद रिसेप्शन पर फोटो आईडी कार्ड बनता है।