Parliament Proceeding Updates: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र का आज आठवां दिन है। आज पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं। पीएम मोदी के सदन में पहुंचने के बाद शुरुआत में विपक्ष ने पहले खूब शोर-शराबा किया और फिर पूरा विपक्ष एक साथ वॉकआउट कर गया। विपक्ष के वॉकआउट के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्ष के इस कदम को संविधान का अपमान बताया। विपक्ष के वॉकआउट के बाद पीएम अभी पीएम मोदी बोल रहे हैं।
कल पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। हालांकि पीएम के भाषण की शुरुआत से ही विपक्ष मणिपुर को लेकर हंगामा कर रहा था। स्पीच देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विश्व का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था, उसमें देश की जनता ने हमें तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है, यह लोकतांत्रिक विश्व के लिए गौरवपूर्ण घटना है। लोकसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हमारे कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं, यह इस चुनाव में हमारे लिए आशीर्वाद का कारण बना। देश की जनता ने देखा है कि हमारा एकमात्र लक्ष्य भारत सर्वप्रथम रहा है, हमारी हर नीति, निर्णय और कार्य का एक ही तराजू ‘भारत प्रथम’ रहा है। हम तुष्टीकरण नहीं, संतुष्टीकरण के विचार को लेकर चले हैं।
इससे पहले BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने मंगलवार को लोकसभा में एक नोटिस दिया, जिसमें सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाषण में कथित गलतियों का उल्लेख किया गया है। स्वराज ने सदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने भाषण में कुछ ‘‘गलत’’ बयान दिए। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके नोटिस पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश 115 के तहत नोटिस दिया है। अध्यक्ष के निर्देश 115 के तहत, कोई सदस्य किसी मंत्री या किसी अन्य सदस्य द्वारा दिए गए बयान में किसी गलती या अशुद्धि को इंगित करना चाहता है, तो सदन में मामले का उल्लेख करने या यह मुद्दा उठाने की अनुमति मांगने से पहले अध्यक्ष को गलती का विवरण बताते हुए लिख सकता है। राज्यसभा और लोकसभा संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 2 जुलाई LIVE: यहां पढ़े आज की सभी बड़ी खबरें
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने जवाब दिया। जिसके बाद राष्ट्रपति के प्रस्ताव को सदन से मंजूरी मिलने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहा मणिपुर को केंद्र सरकार मदद कर रहा है, वहां एनडीआरएफ की 2 टीमें भेजी हैं। पिछले कुछ महिनों से मणिपुर में चल रहे मामले पर पीएम ने कहा कि मणिपुर में 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि 11,000 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकांश हिस्सों में स्थिति सामान्य हो रही है।
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उनसे अपनी याददाश्त ताज़ा करने का आग्रह करता हूं। मैं बताना चाहता हूं कि पहले कैसे जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता था। साल 2013 में कांग्रेस को लेकर दिवंगत मुलायम सिंह ने कहा था कि कांग्रेस के खिलाफ लड़ना आसान नहीं है। यह आपको जेल में डाल देगी।
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों में हमने पूर्वोत्तर क्षेत्र में जितना काम किया है, उसे करने में कांग्रेस को 20 साल लग जाते।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अब ‘भ्रष्टाचारी बचाओ आंदोलन’ चलाना शुरू कर दिया है। जब भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाता है तो वे हंगामा करते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भ्रष्टाचार करे ‘आप’, शराब घोटाला करे ‘आप’ और ‘आप की शिकयत करे कांग्रेस, आप को कोर्ट में लेके जाए कांग्रेस, अब कार्यवाही हो तो गाली दे मोदी को और अब वे भागीदार हैं। कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर AAP के खिलाफ तथ्य पेश किए थे, अब उन्हें बताना चाहिए कि वो तथ्य सही थे या नहीं।
पेपर लीक पर बात रखते हुए पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि हम सदन में इस पर बात करना चाहते थे लेकिन विपक्ष ने इसे भी राजनीति को भेंट कर दिया। मैं देश के युवाओं को विश्वास दिलाता हूं कि सरकार किसी को भी माफ नहीं करने वाली है। अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया. नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने सदन से वॉकआउट किया क्योंकि पीएम धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान कुछ गलत बातें बोल रहे थे। उनकी आदत झूठ बोलना, लोगों को गुमराह करना और सच्चाई के खिलाफ बोलना है। मैंने उनसे सिर्फ इतना पूछा था कि उन्होंने संविधान नहीं बनाया और वे इसके खिलाफ थे। मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता था कि कौन संविधान के पक्ष में है और कौन इसके खिलाफ है। आरएसएस ने 1950 में अपने संपादकीय में लिखा था कि संविधान के बारे में बुरी बात यह है कि इसमें भारत के इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं है वे शुरू से ही इसके खिलाफ हैं और वे कहते हैं कि वे इसके पक्ष में हैं। अंबेडकर, नेहरू के पुतले जलाये गये। अब वे कह रहे हैं कि हम इसके खिलाफ हैं।”
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि विपक्ष जांच एजेंसियों पर आरोप लगाती है कि सरकार उनका दुरुपयोग करती है। ये लोग शराब घोटाला करते हैं। खुद विपक्ष भ्रष्टाचार में लगी हुई है। पहले ये उसी ED, CBI को बदनाम करते हैं और खुद उसी जांच एजेंसियों द्वारा जाचं की मांग करते हैं।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब में कहा कि विपक्ष 140 करोड़ देशवासियों द्वारा दिये गये जनादेश को पचा नहीं पा रहा है। कल उनकी सारी कोशिशें नाकाम रहीं तो आज उनमें वो लड़ाई लड़ने की ताकत नहीं रही। यही कारण है कि वे मैदान छोड़कर भाग गए हैं।”
पीएम मोदी ने राज्यसभा में आपातकाल को याद करके हुए जेपी को याद किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान पर बुल्डोजर चलाने का काम किया। अनेकों लोगों को आपातकाल में जेल में डालने का काम किया। इस दौरान बहुत से लोगों की मृत्यु भी हो गई।
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि एक सांसद के पास इतनी ताकत कहां से आई कि उन्होंने कैबिनेट के फैसले को फाड़ दिया।
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि इस चुनाव में संविधान की जीत हुई। अगर कांग्रेस की भी बात मान लें तो जनता ने संविधान के रक्षा की जिम्मेवारी हमें सौंपी है।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल के दौरान प्रेस की स्वतंत्रता को खत्म कर दिया था। सभी को जेल में डाल दिया था। संविधान की रक्षा के लिए 1977 में चुनाव हुआ था उस समय जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
पीएम मोदी ने राज्यसभा में पश्चिम बंगाल में महिला के साथ हुई विभत्स घटना को लेकर कहा कि बंगाल में उस महिला को पुरुषों द्वारा सरेआम पीटा जा रहा था लेकिन किसी ने नहीं रोका। ये महिलाओं के खिलाफ सलेक्टिव रवैया देश के लिए चिंताजनक है। महिलाओं के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी भी हमारी है।
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का है। जो साइकिल नहीं चला रहे थे वो ड्रोन उड़ा रहे हैं।
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाला पांच साल गरीबी के खिलाफ लड़ाई के रूप में होने वाला है। हमने दस साल में जो काम किया अब उसकी गति बढ़ाने का काम करेंगे।
राज्यसभा में पीएम ने कहा कि हमने रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी बैंको का दरवाजा खोल दिया। इस वजह से मजदूरी करने वाले अब लोगों को रोजगार दे रहें हैं।
पीएम मोदी के संबोधन के दौरान पूरा विपक्ष वॉकआउट कर गया। विपक्ष के वॉकआउट के बाद पीएम मोदी सदन में अपनी बात रख रहे हैं।
विपक्ष के वॉकआउट के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा कि विपक्ष के सांसद ने सदन का अपमान ही नहीं किया इसके साथ ही संविधान का भी अपमान किया है।
राज्यसभा में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान पहले तो विपक्ष ने खूब हंगामा किया और फिर सदन से पूरा विपक्ष वॉकआउट कर गया।
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमने किसानों को सस्ती खाद्य सामाग्री उपलब्ध कराई। किसानों के लिए केंद्र ने किसान कल्याण योजना चलाई।
राज्यसभा में पीएम मोदी बोल रहे हैं। वहीं विपक्ष रुक-रुककर हंगामा कर रहा है। भारी शोर शराबे के बीच पीएम का संबोधन चल रहा है।
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने परफॉर्मेंस को प्रमुखता देते हुए हमें तीसरी बार मौका दिया है। जबकि जनता ने कुछ लोगों की हकीकत को देखते हुए मुंह फेर लिया है।
राज्यसभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संविधान का हर एक शब्द उनके लिए मुल्यवान है। हम संविधान को अपना मार्गदर्शक मानते हैं।
राज्यसभा में पीएम मोदी, ‘जनता ने एनडीए को लगातार तीसरी बार समर्थन दिया लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आया। अखंड सेवाभाव को जनता ने स्वीकार किया है।’
राज्यसभा में पीएम मोदी अपना संबोधन शुरू कर चुके हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी कांग्रेस पर सियासी वार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश ने तीसरी बार उनको जनादेश दिया है।
राज्यसभा में पीएम मोदी पहुंच गए हैं। कुछ देर में ही उनका संबोधन होना है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में बीजेपी सदस्य आरपीएन सिंह ने सदन में कहा कि कांग्रेस की खुशी देखकर लगता है कि सरकार एनडीए की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की बनी है। कांग्रेस को ये नहीं समझ आता कि ओडिशा, अरुणांचल में बीजेपी की सरकार बनी है। आरपीएन सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी बंदरों की तरह आंख बंद की हुई है। कांग्रेस के नेता अच्छी चीज नहीं देख पा रहे हैं।
राज्यसभा में बोलते हुए जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में बिहार में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर मतदान किया। इसके साथ ही संजय झा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 में मनमोहन सिंह की सरकार ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाकर संविधान का गला घोटा था। इस दौरान संजय झा ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से दरभंगा AIIMS पर काम में तेजी लाने का निवेदन किया।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। दोपहर 12 बजे पीएम सदन में बोलेंगे।