संसद में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन राहुल गांधी के भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने जमकर निशाना साधा है। भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि इतिहास में पहली बार सदन में भारत माता की हत्या की बात कही गई और कांग्रेस के सांसद तालियां पीट रहे थे।

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान भाजपा सरकार को मणिपुर के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की। वहीं स्मृति ईरानी ने कहा, “मणिपुर भारत का अभिन्न अंग है, ना खंडित  था, ना है और ना कभी होगा”

 स्मृति ईरानी के भाषण की अहम बातें 

राहुल गांधी के भाषण के बाद स्पीकर ने सांसद स्मृति ईरानी बोलने का मौका दिया। स्मृति ईरानी ने अपने भाषण की शुरुआत में विपक्ष की ओर इशारा कर कहा, “आप भारत नहीं हैं क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है, भारत योग्यता में विश्वास करता है, वंशवाद में नहीं और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की ज़रूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो।”

मणिपुर पर चर्चा से विपक्ष भाग रहा है 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने मणिपुर के सवाल पर कहा, “संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बार-बार कहा कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है। विपक्ष इससे भाग गया, हम नहीं भागे।” 

कश्मीर में 370 वापस नहीं आएगा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, “आज सदन में बताया गया कि राहुल गांधी ने यात्रा की और आश्वासन दिया कि अगर उनका बस चले तो वे अनुच्छेद 370 को फिर से बहाल करेंगे…मैं चाहूंगी सदन से भागे हुए व्यक्ति को बताएं कि न तो देश में धारा 370 बहाल होगी और न ही कश्मीरी पंडितों को रालिब गालिब चालिब (Convert, Die or Leave) से धमकाने वालों को बख्शा जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह देश के बाहर गए और उन्होने दावा किया पूरे देश में केरोसिन फैल गया है, हमें बस एक माचिस की जरूरत है, उनकी मुलाकात भारत में आग लगाने वाले लोगों से हुई।” स्मृति ईरानी ने आगे कहा, “राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग पर भरोसा जताया और उसे सेक्युलर पार्टी बताया. मुरादाबाद में 83 लोगों की हत्या करने वाली मुस्लिम लीग सेक्युलर कैसे हो सकती है?”