पिछले तीन महीने से अधिक समय से देशभर से आए किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत का दौर भी थम चुका है। वर्तमान में अधिकांश किसान नेता बंगाल के दौरे पर हैं। किसान नेता बंगाल के लोगों से भाजपा को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान एक टीवी डिबेट में किसान नेता ने कहा कि हमें 105 दिन से बैठे हैं लेकिन हमें सरकार नहीं मिल रही है। हम उसे ढूंढने बंगाल गए हैं।
किसान नेता मटरू नागर ने रिपब्लिक टीवी पर आयोजित एक डिबेट शो में कहा कि हम 105 दिन से बैठे हैं लेकिन हमें सरकार नहीं मिल रही है। साथ ही उनसे जब यह सवाल पूछा गया कि आप लोग ममता बनर्जी के सिपाही बन गए हैं तो मटरू नागर ने जवाब देते हुए कहा कि हम किसी के सिपाही नहीं बने हैं बल्कि हम बंगाल सरकार को ढूंढने गए हैं। पिछले 40 दिन से सरकार दिल्ली से गायब है। हम सरकार को वहां जगाने गए हैं.सरकार जागते हुए सोने को ढोंग कर रही है। इसलिए सरकार की आंखें खोली जा रही है।
कल नंदीग्राम में आयोजित किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। राकेश टिकैत ने कहा कि यह गरीब विरोधी सरकार है। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट मत देना। अगर उन्हें वोट दिया गया तो वे आपकी जमीन बड़े कॉरपोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे। वे आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ठगी पार्टी है। इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी पार्टी को समर्थन देना नहीं है। आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा को वोट मत देना। जो भी पार्टी भाजपा को हरा सके उसे वोट दे देना।
राकेश टिकैत ने नंदीग्राम में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा। टिकैत ने कहा कि यहां का जो उम्मीदवार है वो पहले मंत्री था और अब पार्टी बदल कर आया है। आप उन्हें वोट मत देना।