अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने अमेरिका और भारत के शीर्ष नेताओं की मुलाकात की शुक्रवार को कड़ी आलोचना की है। बता दें, भारत-यूएस ने अपने संयुक्त बयान में कहा था कि पाकिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी कीमत आतंकवाद के लिए न होने दे। यह टिप्पणी पाकिस्तान को रास नहीं आई।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत-यूएस का सयुक्त बयान ‘अनुचित, एकतरफा और भ्रामक” था। इसमें इस्लामाबाद का नाम राजनयिक मानदंडों के विपरीत था।
पाक रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी को बताया कसाई
पीएम मोदी के नाम का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, ‘ये बयान उस व्यक्ति की यात्रा के दौरान आया है, जिसके गुजरात के सीएम रहते हुए मुसलमानों के नरसंहार की जांच पड़ताल की वजह से अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को कसाई बताया था।’
कश्मीर में आतंकवाद के अभियान का नेतृत्व करते मोदी: ख्वाजा ऑसिफ
ख्वाजा आसिफ ने एक ट्वीट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ‘वो कश्मीर में आतंकवाद के अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। इसमें नियमित रूप से स्थानीय आबादी अपंग और अंधी हो रही है। देश के बाकी हिस्सों में मोदी के अनुचर मुसलमानों, ईसाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों को बेखौफ होकर पीट-पीट कर मार डालते हैं।’
पाक रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आतंकवाद के वजह से पाकिस्तान ने अनगिनत लोगों की जान गंवाई है और दशकों से लगातार आतंकवाद से युद्ध कर रहा है। वहीं ख्वाजा आसिफ ने मोदी को गुजरात का कसाई बताते हुए कहा कि अगली बार राष्ट्रपति बाइडेन को स्वागत करते समय कई तरह के तथ्यों पर विचार करना चाहिए।
व्हाइट हाउस ने जानिए अपने बयान में क्या कहा था-
अमेरिकी व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि मोदी और बाइडेन दोनों ने सीमा पार हो रहे आतंकवादी गतिविधियों की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया है। साथ ही कहा था कि पाकिस्तान के नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र का उपयोग आतंकवादी हमले शुरू करने के लिए न किया जाए।