जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के पास पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई। जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बल के जवान आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बिजली के खंभे पर लाइट ठीक कर रहे थे। उसी वक्त पाकिस्तानी रेंजर्स ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (GMC) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं।
मंगलवार सुबह हुई घटना
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान रेंजरों ने मंगलवार को सुबह करीब सवा आठ बजे अरनिया सेक्टर में विक्रम चौकी पर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी गोलीबारी की। बयान के अनुसार इस गोलीबारी में बीएसएफ के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी की इस घटना का मुद्दा पाकिस्तान रेंजरों के सामने लाया जाएगा और इसका विरोध जताया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि इन दो बीएसएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की इकबाल और खन्नोर चौकी की दिशा से निशानेबाज का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के दोनों जवान चौकी के निकट बिजली का काम कर रहे थे तभी गोलीबारी शुरू हो गई।
World News: LOC पर Rajnath Singh का बयान जिस पर भड़क गया पाकिस्तान, Niger में सेना ने किया तख्तापलट
25 फरवरी, 2021 को भारत-पाक ने युद्धविराम पर किया है समझौता
दरअसल, भारत और पाकिस्तान ने 25 फरवरी, 2021 को एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। जिसमें दोनों देश जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर युद्धविराम को लेकर सभी समझौतों का सख्ती से पालन करने के लिए सहमत हुए थे। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर उस वक्त फायरिंग की गई है जब आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के लिए किस्तानी क्रिकेट टीम भारत में है।