ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा, बाबरी मस्जिद बनेगी। विवादित ढांचा गिराए जाने की 23वीं बरसी की पूर्वसंध्‍या पर महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने हैदराबाद बंद की भी अपील की। उन्‍होंने कहा, ‘बाबरी मस्जिद हर नौजवान को पुकार-पुकार कर कह रही है, मस्जिद की हर ईंट कह रही है कि बाबरी मस्जिद जरूर बनेगी। हिंदुस्तान के संविधान और सुप्रीम कोर्ट पर हमें भरोसा है अयोध्या में बाबरी मस्जिद जरूर बनेगी।’

ओवैसी ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जो ख्वाब देख रहे हैं वो कभी पूरा नहीं होगा। अयोध्या में कभी मंदिर नहीं बनेगा। गौरतलब है कि आरएसएस प्रमुख ने हाल ही में कहा था कि मंदिर निर्माण के लिए हमें अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहना होगा।

जनसभा में ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी चुटकी ली। उन्‍होंने कहा- पीएम को इमरान याद है, लेकिन वो अखलाक पर कुछ नहीं बोलते। ओवैसी ने यह भी कहा कि दलित बच्चों को जलाने पर भी पीएम मोदी अपने मन की बात बोलें।

Read Also:

मोहन भागवत को सपा नेता ने दी खुली चुनौती, कहा- दम है तो अयोध्‍या में एक ईंट रखकर दिखाएं

आजम ने हिंदू महासभा के नेता को कहा ‘बेहूदा’, RSS को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की

मायावती ने विवादित ढांचे को ‘बाबरी मस्जिद’ बताया, बोलीं- माहौल खराब कर रही बीजेपी