Jairam Ramesh Controversial Statement: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकवादी इधर-उधर घूम रहे हैं। हमारे सांसद भी घूम रहे हैं। उनके इस बयान के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोलते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद से ऐसा लगता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी पीएम मोदी द्वारा उठाए गए सख्त कदमों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में जयराम रमेश ने कहा, ‘सुनने में आ रहा है कि 25 और 26 जून को विशेष सत्र बुलाया जा सकता है क्योंकि यह आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ है। हमारे देश में 2014 से अघोषित आपातकाल लागू है। वह 50 साल पहले जो हुआ उसके लिए स्पेशल सेशन बुलाना चाहते हैं। आज के सवालों से ध्यान हटाने के लिए वे इस बारे में बात कर रहे हैं। हम RSS की भूमिका को भी उजागर करेंगे, हम हकीकत को पूरे देश के सामने रखेंगे। पहलगाम के ये आतंकवादी चार हमलों में शामिल थे और फिर भी वे इधर-उधर घूम रहे हैं। हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं। हम ये सवाल गंभीरता से पूछ रहे हैं। वे इन सवालों का जवाब नहीं देते। बीजेपी केवल कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाती है। उनका हमला कांग्रेस पार्टी पर है, आतंकवादियों पर होना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आतंकवादियों को पकड़ा जाना चाहिए। जो मिसाइलें रोज दागी जा रही हैं, वे कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दागी जा रही हैं।

शशि थरूर बीजेपी के सुपर प्रवक्ता

बीजेपी ने बोला हमला

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश के बयान ‘हमारे सांसद घूम रहे हैं और आतंकवादी भी घूम रहे हैं’ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘यह सबसे शर्मनाक, निंदनीय और बेबुनियाद बयान है। संसद की विशेषाधिकार समिति को तुरंत इसका संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। हमारे सांसद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए साझेदार देशों का दौरा कर रहे हैं और जयराम रमेश ने उनकी तुलना आतंकवादियों से की। यह वही पार्टी है जिसने सेना प्रमुख को ‘गुंडा’ कहा था। ये वही लोग हैं जिन्होंने बालाकोट हवाई हमलों का सबूत मांगा था। उन्होंने बार-बार सेना का अपमान किया है।’

बीजेपी नेता ने आगे कहा, ‘सैन्य हमले पर सवाल उठाने के बाद अब वे कूटनीतिक हमले पर सवाल उठा रहे हैं। पहले उन्होंने अपने ही सांसद शशि थरूर को घेरा और अब अपने सहयोगी सांसदों के खिलाफ यह टिप्पणी निंदनीय है। पाकिस्तान यही चाहता है। पाकिस्तान खुद को क्लीन चिट देने के लिए इस तरह के बयानों का इस्तेमाल करता है। जयराम रमेश पाकिस्तान के डीजी-आईएसपीआर की भाषा बोल रहे हैं।’

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, ‘जयराम रमेश की टिप्पणी बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह पूरे देश के लिए शर्मनाक है कि एक भारतीय नेता हमारे सांसदों और आतंकवादियों के बीच तुलना करे। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद से ऐसा लगता है कि कांग्रेस और राहुल गांधी पीएम मोदी द्वारा उठाए गए सख्त कदमों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। यह बयान उसी दिशा में एक और प्रयास है।’

जयराम रमेश पर जेडीयू का हमला

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, ‘जयराम रमेश लगातार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की सफलता को कम आंकने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे क्रूर पहलगाम हमले के बाद शुरू किया गया था। ऐसे बयान देकर वह क्या हासिल करना चाहते हैं, खासकर तब जब सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को बताने के लिए एकजुट हैं? 25 जून भारत के इतिहास में एक काला अध्याय है, जब शीर्ष नेताओं को बिना किसी वैध कानूनी आधार के जेल में डाल दिया गया था। उस दिन न तो प्रेस की स्वतंत्रता थी और न ही सार्वजनिक स्वतंत्रता। उस दिन के बारे में सच्चाई को स्वीकार करने और उजागर करने में कुछ भी गलत नहीं है।’ BJP का सुपर प्रवक्ता कहे जाने पर शशि थरूर ने दिया तगड़ा जवाब