Subramanian Swamy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मीडिया की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ज्यादातर मीडिया पीएमओ में जूनियर रैंक के हिरेन जोशी के आगे नतमस्तक है।

सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार (30 मई, 2023) सुबह एक ट्वीट करते हुए मीडिया की भूमिका को लेकर सवाल उठाए। साथ ही इंडियन एक्सप्रेस के संस्थापक रामनाथ गोयनका की तारीफ की। स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज से लेकर 1975-77 (आपातकाल) के बीच एक बात कॉमन है। आपातकाल: मीडिया में रीढ़ की कमी। उन्होंने आगे लिखा कि आपातकाल में यह एक मंत्री थे वीसी शुक्ला, जिन्होंने मीडिया को झुकने को कहा, लेकिन मीडिया ने अपना काम रेंग कर किया।

स्वामी ने आगे पोस्ट करते हुए लिखा कि उस वक्त प्रमुख मीडिया के बीच केवल रामनाथ गोयनका ऐसे शख्स थे जो खड़े हुए, लेकिन मजे की बात यह है कि वो पेशे से पत्रकार नहीं थे। आज के युग में कोई गोयनका नहीं है। उन्होंने लिखा ज्यादातर मीडिया पीएमओ में जूनियर रैंक के हिरेन जोशी के सामने नतमस्तक है।’

इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार (29 मई) को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निशाना साधा था। अपने ट्वीट में स्वामी ने लिखा था, ‘शी जिनपिंग के नेतृत्व वाले चीन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि चीन भले ही भारत माता को जंजीरों में जकड़ना जारी रखे और उन्हें हमारी जमीन से अलग कर दे।

स्वामी ने आगे कहा था कि मोदी केवल विलाप करते हुए यही कहते रहेंगे कि ‘कोई आया नहीं’। स्वामी तंज कसते आगे लिखा कि तांत्रिक पूजा हमेशा उल्टी पड़ती है और पंगु बना देती है जैसा कि रावण के साथ हुआ था।

बता दें, स्वामी का यह ट्वीट ऐसे वक्त आया था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई, 2023) को नए संसद भवन का उद्घाटन पूरे विधि विधान के साथ किया था। इसके लिए सरकार की तरफ से तमिलनाडु के अधीनम मठ के संतों को बुलाया गया था। सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई नेताओं के प्रति आलोचनात्मक रवैया रखने के लिए जाने जाते हैं।