महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विश्वास जताया कि एनसीपी संस्थापक शरद पवार एक दिन भारत को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का समर्थन करेंगे।
शरद पवार और अजित पवार के बीच हुई थी बैठक
हाल ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शरद पवार के बीच एक बैठक हुई थी। इस बैठक को लेकर ही महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष से पत्रकारों ने सवाल पूछा था, जिसका जवाब उन्होंने दिया। बता दें कि पुणे में शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठक हुई थी, जिसके बाद काफी चर्चाएं शुरू हो गई। शरद पवार अभी भी महा विकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल हैं। इस गठबंधन में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) और कांग्रेस भी है। शरद पवार और अजित पवार की मुलाकात को लेकर शिवसेना (UBT) और कांग्रेस ने चिंता जाहिर की थी।
चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा, “शरद पवार ने खुद स्पष्ट किया है कि यह एक पारिवारिक बैठक थी। मुझे लगता है कि शरद पवार एक दिन भारत को मजबूत और ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के दृष्टिकोण और सपने में मोदीजी का समर्थन करेंगे।”
पवार ने साधा मोदी पर निशाना
बता दें कि गुरुवार को ही शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से अपने भाषण के दौरान कहा था कि अगले वर्ष 15 अगस्त को भी वह लाल किले से विकास की योजनाओं के बारे में बात करेंगे। पीएम मोदी के इस बयान को उनके आत्मविश्वास के तौर पर देखा गया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल होगी।
पीएम मोदी की टिप्पणी पर शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री का दावा है कि वह लाल किले पर तिरंगा फहराने के लिए वापस आएंगे। यह बयान देवेंद्र फडणवीस से प्रेरित लगता है जो 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान कहा करते थे कि वह वापस आएंगे। फडणवीस की वापसी तो हो गई पर निचली पोस्ट पर।
फडणवीस ने साधा पवार पर निशाना
वहीं शरद पवार के बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं कहा था वापस आऊंगा और इसका भय अभी भी बरकरार है। कुछ लोग अभी भी भयभीत हैं। लोग तो वास्तव में मुझे वापस ले आए थे लेकिन कुछ लोगों ने हमें धोखा दे दिया।