22 जुलाई को राज्यसभा सदस्यों के शपथ समारोह में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। हाल ही में मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरवा कर भाजपाई बने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदन में अपने पुराने कांग्रेसी वरिष्ठ साथियों को देख कर बड़ी गर्मजोशी से उनसे मुलाकात की। सिंधिया सत्ता पक्ष के सदस्यों की कतार में बैठे थे। लेकिन, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद और दिग्विजय सिंह को देखते ही वह अपनी सीट से उनकी ओर लपके। दोनों कांग्रेसी सांसदों ने भी उसी अंदाज में सिंधिया का स्वागत किया। वीआईपी दीर्घा में बैठीं दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता भी यह नजारा देख रही थीं।
बता दें कि माना जाता है कि मध्य प्रदेश की राजनीति में सिंधिया और दिग्विजय में अदावत थी। दोनों में से किसी एक को ही राज्यसभा भेजे जाने के कयास लग रहे थे और एक में दिग्विजय सिंह के आसार ज्यादा थे। शायद यही वजह रही कि सिंधिया ने अपने समर्थकों सहित बीजेपी जॉयन की और मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बन सकी।
अब सिंधिया समर्थक विधायकों को मध्य प्रदेश सरकार में बड़ी भागीदारी मिली, जबकि खुद वह राज्यसभा सांसद हैं। एक समय सिंधिया ने कहा था कि वह सांप्रदायिक बीजेपी में कभी नहीं जाएंगे।

पिछले दिनों राज्यसभा के 61 नए सदस्य चुने गए हैं। लॉकडाउन के चलते उनका शपथ अटका था। 22 जुलाई को खास तौर पर इन्हें शपथ दिलाने के लिए ही सदन खुला था। राज्यसभा चैंबर में पहली बार शपथ समारोह हुआ।
बुधवार को 45 सदस्यों ने शपथ ली। इनमें शरद पवार, मल्लिकार्जुन खड़गे, हरिवंश, दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गजों के अलावा कुछ ऐसे सांसद भी थे जो पहली बार उच्च सदन पहुंचे हैं। हरिवंश का जनसत्ता.कॉम को बीते हफ्ते दिया गया इंटरव्यू देखें
पहली बार राज्यसभा पहुंचने वालों में कांग्रेस से शिवेसना में गईं प्रियंका चतुर्वेदी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और शक्तिसिंह गोहिल सहित 36 नेता शामिल रहे।
सांसदों को शपथ दिलाना इसलिए जरूरी हो गया था, ताकि वे संसदीय समितियों की बैठकों में भाग ले सकें। ये बैठकें जल्द ही शुरू होने वाली हैं, जबकि सदन का सत्र कब शुरू होगा, इस बारे में अभी कुुुछ तय नहीं है।
अमृता राय ने 2015 में दिग्विजय सिंह से शादी की खबर फेसबुक के जरिए सार्वजनिक की थी। अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा था कि दिग्विजय सिंह अपनी सारी जायदाद अपने बच्चों के नाम कर सकते हैं। बता दें कि यह दिग्विजय सिंह की दूसरी शादी है। अमृता ने तब यह भी कहा था कि लोग मेरी उम्र को लेकर सवाल उठाएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि मेरी उम्र में ही मैं यह समझ सकती हूूं कि मेरे लिए क्या सही है। लेकिन, बता दें कि राजनीति में भी कई नेताओं की ऐसी जोड़ियां हैं, जिनके उम्र में अंतर है (देखें ऐसी जोड़ियों की तस्वीरें)