भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 20 जनवरी 2022 को 3,17,532 नए मामले आए और 380 मौतें हुईं, जबकि देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 19,24,051 हैं। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर की तुलना में तीसरी लहर में सक्रिय मामलों की तुलना में होने वाली मृत्यु बहुत घट गई हैं। दूसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 2% थी, अब तीसरी लहर के दौरान वैक्सीनेटिड आबादी 72% है।
राजेश भूषण ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन लगभग 2,71,000 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 16% है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 3,17,000 मामले दर्ज़ किए गए, जबकि 1 जनवरी को केवल 22 हज़ार मामले दर्ज़ किए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले 4 दिनों में प्रतिदिन कोविड टेस्ट को लगातार बढ़ाया गया है। पिछले 24 घंटों में लगभग 19 लाख टेस्ट किए हैं। महाराष्ट्र में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2% से बढ़कर 22% हो गई है। कर्नाटक में पॉजिटिविटी 4 सप्ताह पहले 0.5% थी जो अब 15% हो गई है।
राजेश भूषण ने कहा कि केरल में पॉजिटिविटी रेट 32% है। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30% है और उत्तर प्रदेश में 6% से कुछ अधिक है। देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 13 राज्यों में 10-50 हज़ार के बीच सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, यूपी, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान कोरोना के एक्टिव केस के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज़ किए गए। पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं। एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं। यूरोप में भी मामले घट रहे हैं।
वहीं, उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,554 मामले सामने आए हैं। 19,328 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में 97,329 सक्रिय मामले है जिसमें 94,529 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और अस्पताल में 1,000 से ज़्यादा मरीज भर्ती हैं।