निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के बाद मामला सियासी हो गया। रविवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी इसको लेकर बयान दिया।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने के मामले पर कहा, “मंदिर, मस्जिद बनने में कोई दोष नहीं है लेकिन अगर वे बाबरी मस्जिद बनाकर धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं तो यह गलत है…”
वहीं, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, बंगाल बीजेपी के नेता नेता शुभेंदु अधिकारी, सुकांत मजूमदार, दिलीप घोष के साथ-साथ राज्य के राज्यपाल सीवी आनंद बोस सहित लाखों साधु-सतों ने हिस्सा लिया। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सनातन एकता इस देश और विश्व के लिए विश्व शांति का सबसे बड़ा साधन है। भारत में हम सनातनी चाहते हैं, तनातनी नहीं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “आज पश्चिम बंगाल की पावन धरती कोलकाता में 500000 लोगों ने एक साथ गीता का पाठ किया। आस्था का उत्साह और सैलाब देखकर ऐसा लगा जैसे कोलकाता में महाकुंभ मेला लगा हो। हम पश्चिम बंगाल और कोलकाता की जनता, भारत की जनता के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।”
बेलडांगा में निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा रखी गई बाबरी मस्जिद की आधारशिला पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “अगर किसी की ऐसी आस्था है, तो वह अपनी आस्था के अनुसार इसे स्वीकार कर सकता है। इसमें कोई दोष या अपराध नहीं है, लेकिन हमारे भगवान राम पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। अगर हमारे मंदिर बनने पर कोई टिप्पणी करता है, तो अहंकार उजागर हो जाएगा।”
यह भी पढ़ें- ‘एक लाख लोगों के साथ होगा कुरान का पाठ…’, हुमायूं कबीर का बड़ा ऐलान
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “श्री कृष्ण ने बार-बार अर्जुन से कहा कि अर्जुन अपना काम करो और आज बंगाल काम करने के लिए तैयार है। राज्यपाल ने कहा, “जब युवा पीढ़ी के लोग गीता का पाठ करना चाहते हैं, तो यह राष्ट्रीय गौरव का विषय बन जाता है।”
मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की नींव रखने वाले कबीर ने कहा कि वह सभी प्रतिभागियों को मांस और चावल का भोज देंगे. उन्होंने मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में पत्रकारों से कहा, “मैं फरवरी में एक लाख लोगों के साथ ‘कुरान ख्वानी’ का आयोजन करूंगा।” कबीर ने कहा, “इसके बाद, बाबरी मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू होगा।”
यह भी पढ़ें- ‘भारत में हम तनानती नहीं, सनातनी चाहते हैं’, कोलकाता के गीता पाठ कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री की हुंकार
