MP Sudha Ramakrishnan Chain Snatching: देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सांसद सुधा रामकृष्णन की सोमवार सुबह चेन छीन ली गई। उस एक घटना के बाद से कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं- सबसे बड़ा सवाल तो यही है, अगर सांसद-विधायक ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का क्या होगा?
अब इस बीच मीडिया से बात करते हुए सांसद सुधा रामकृष्णन ने खुद इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने यहां तक दावा किया है कि चोर ने ना सिर्फ उनकी चेन छीनी बल्कि उनके कपड़े भी फाड़े।
पूरी कहानी जान हैरान हो जाएंगे
इस घटना को लेकर वे कहती हैं कि मैं अभी भी सदमे में हूं, इस देश में महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा नहीं है। मैं तो इस समय एक आम महिला के बारे में सोच रही हूं, आखिर वो कहां जाएगी। दिल्ली में इस समय एक महिला मुख्यमंत्री हैं, लेकिन सेफ्टी और सिक्योरिटी कहां है, अगर वो मेरी गर्दन पर वार करता तो मैं तो वही मर जाती।
सुधा आगे कहती हैं कि आरोपी ने मेरी चेन तो लूटी ही, उसने मेरे कपड़े भी फाड़े। मैं क्योंकि अपने कपड़े ठीक करने में लग गई, ऐसे में चेन के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। आरोपी तो तुरंत मौके से फरार हो गए। मैं चिल्लाई हर कोई सड़क पर था, लेकिन किसी ने भी मेरी मदद नहीं की, इस बात से मैं और ज्यादा हैरान हो गई। इसके बाद मैं तमिलनाडु गेस्ट हाउस की तरफ आगे बढ़ी जहां मुझे दो पुलिस अधिकारी दिखाई दिए। मैंने पूरी घटना के बारे में उन्हें बताया, लेकिन उनकी तरफ से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी गई। उन्होंने सिर्फ हमारा फोन नंबर लिया और नाम जान लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे थाने में आकर शिकायत दर्ज करवानी होगी।
प्रियंका गांधी क्या एक्शन लिया?
सांसद के मुताबिक उन्होंने घटना के बारे में प्रियंका गांधी को भी बताया था। उसके बाद रायबरेली सांसद उन्हें स्पीकर के पास भी लेकर गई थीं और वहां भी शिकायत दी गई। सुधा बताती हैं कि उन्होंने देश के गृहमंत्री को भी मेल लिखा है, उन्हें जवाब का इंतजार है।
ये भी पढ़ें- महिला सांसद से लूटी सोने की चेन