देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में शहर में कुल 107 कोरोना के नए केस आए हैं जिसमें 33 स्कूली बच्चे शामिल हैं। नए मामलों के बाद नोएडा में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 411 हो गई हैं जबकि बीते 24 घंटे में 32 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इससे पहले सोमवार को 65 कोरोना के मामले दर्ज किये गए थे जिसमें 19 स्कूली बच्चे शमिल थे।
नोएडा में मास्क हुआ अनिवार्य: दिल्ली एनसीआर में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नोएडा समेत यूपी के सात जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। इन जिलों में गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और राजधानी लखनऊ का नाम शामिल है।
देश में कोरोना के मामले: मंगलवार को देश में कोरोना के मामलों में बढ़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को देश में 2183 कोरोना संक्रमण के मामले आए थे जबकि मंगलवार को 1247 कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किये गए हैं। देश में डेली पॉजिटिव रेट 0.31 फीसदी और वीकली पॉजिटिव रेट 0.34 फीसदी है। मंगलवार को जारी किये आंकड़ों के मुताबिक देश में 11,860 कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद हैं।
बिहार में फ्री मिलेगी बूस्टर डोज: बिहार सरकार ने 18-59 साल के सभी नागरिकों को फ्री में कोरोना की बूस्टर देने का ऐलान किया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से करीब 5.2 करोड़ लोगों को लाभ होगा।
देश में लगी 190 करोड़ कोरोना वैक्सीन: सरकार की ओर से जानकरी दी गयी कि देश 12 वर्ष से अधिक के लोगों को करीब 190 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं बूस्टर डोज की बात करें तो देश में 2.5 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है, जिनमें से 1.3 करोड़ 60 वर्ष से अधिक के लोगों को और बाकी की फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई हैं।