NDA vs INDIA: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद एनडीए में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी JDU को लेकर आशंकाएं थीं कि वह इंडिया गठबंधन में जा सकते हैं। इस बीच एनडीए की संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के दौरान नीतीश कुमार ने जमकर विपक्षी दलों पर हमला बोला। इन हमलों के बीच नीतीश कुमार के ही करीबी केसी त्यागी ने इंडिया गठबंधन को खूब कोसा है।
विपक्षी गुट में होने के दौरान सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के बाद इंडिया गठबंध की पहली बैठक नीतीश कुमार के पटना स्थित सीएम आवास पर ही हुई थी, लेकिन साल भर में सियासत 180 डिग्री घूम चुकी है और नीतीश, नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नजर आते हैं। इन सबके बीच केसी त्यागी ने कहा कि विपक्षी दलों के इसी इंडिया गठबंधन ने नीतीश को, विपक्षी खेमे का संयोजक नहीं बनाया था और आज वे नीतीश को पीएम का पद ऑफर कर रहे हैं।
केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन द्वारा दिया गया पीएम पद ठुकराते हुए सारे कयासों पर विराम लगा दिया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर केसी त्यागी ने कहा कि राजनीति का खेल ऐसा है कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक का राष्ट्रीय संयोजक बनाने से इनकार कर दिया था, वे अब नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने की पेशकश कर रहे हैं।
त्यागी ने कहा कि कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा “दुर्व्यवहार” के कारण ही नीतीश को इस जनवरी में एनडीए में “वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा था, अब यहां से पीछे मुड़ने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है। केसी त्यागी ने कहा कि जैसा कि चुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने कई बार कहा था। हम अब एनडीए के एक मूल्यवान भागीदार हैं और हम नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेंगे , जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं।
NDA में मिल रहा सम्मान और अहमियत
त्यागी ने बताया कि नीतीश इंडिया गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे, उन्हें इसके विभिन्न सदस्यों द्वारा अलग थलग करने के प्रयास किए गए। एनडीए के साथ, हमारा सम्मान बहाल हो गया है और नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में एक किंगमेकर बन गए हैं। हमें सहयोगी भाजपा से बहुत सम्मान मिल रहा है।
बता दें कि इस बार एनडीए सरकार के मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू समेत टीडीपी के नेताओं को भी अहमियत दी जाएगी, जिसको लेकर मंथन शुरू हो गया है।