​​Bihar Assembly: बिहार विधानसभा में उस वक्त काफी हंगामा देखने को मिला जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरेजेडी विधायक रेखा देवी से कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती नहीं हो। हम कर रहे हैं, चुपचाप सुनो। दरअसल, जब नीतीश कुमार अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष हंगामा कर रहा था। इस दौरान नीतीश आरजेडी की महिला विधायक रेखा देवी पर भड़क गए। सीएम ने आरजेडी विधायक से कहा कि अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो।

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग कभी कोई महिला को आगे बढ़ाया है। 2005 के बाद ही बढ़ाना शुरू किए हैं ना। इसीलिए कह रहे हैं, चुपचाप सुनो। हम तो सुनाएंगे अगर आप नहीं सुनेंगे तो ये आपकी गलती है।”

क्या था पूरा मामला?

नीतीश कुमार जब बोलने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष आरक्षण को लेकर विरोध कर रहा था। अपने भाषण के दौरान नीतीश बार-बार विपक्ष के विधायकों से अपील कर रहे थे कि एक बार पूरी बात सुन लीजिए।

जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कुमार कह रहे थे कि मेरी इच्छा थी तभी हमने सभी पार्टियों को बुलाया था। उसके बाद बैठक किए थे। उसके बाद सर्वे कराया और जातिगत जनगणना कराया। उसके बाद ही जानकारी मिली। इस दौरान विपक्षी सदस्यों को समझाते हुए नीतीश कुमार कह रहे थे कि अगर बैठकर पूरी बात सुन लीजिएगा तो आप सबको ठीक लगेगा।

नीतीश कुमार ने कहा, ‘जब सर्वसम्मति से जातीय गणना हो गई और पिछड़ों की संख्या ज्यादा आई तो जो 50 फीसदी आरक्षण सीमा होती थी तो हम लोगों ने आरक्षण 75 फीसदी किया। 10 फीसदी केंद्र सरकार ने अपर कास्ट के लिए लागू किया था तो उसको भी लागू किया। हम लोगों ने हर परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली।’

सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी विधायकों के हंगामे के बीच कहा कि जातिगत गणना में हमने सब कुछ की जानकारी ली। उसके बाद आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया। जातिगत गणना के बाद 94 लाख गरीबों की पहचान की। उनके विकास के लिए सरकार ने तय किया, दो दो लाख रुपया देना शुरू कर दिया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आरक्षण को लेकर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाई है। लेकिन, राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। साथ ही नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए भी आग्रह किया।

सीएम ने नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 2010 से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मांगना शुरू किया था। लेकिन, कांग्रेस ने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया था। आज केंद्र पूरी मदद कर रही है, विशेष पैकेज दिया जा रहा है। नीतीश कुमार ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग मेरा हाय हाय कर रहे हैं… आप लोगों का हाय हाय आप लोगो का हाय आप लोगो का हाय।

बता दें, बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के नेता फिर जमकर हंगामा कर रहे हैं। सबसे पहले आरजेडी, कांग्रेस और माले के विधायकों ने विधानसभा के पोर्टिको में नारेबाजी की। विधायक नए आरक्षण को 9वींअनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। वहीं इससे पहले कांग्रेस विधायक झाल बजाते हुए विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस ने कहा कि अगले पांच साल झाल बजाएंगे।