बिहार में सत्ता परिवर्तन हुए अभी कुछ दिन ही हुए हैं। मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ चले गए हैं। इसके चलते आरजेडी केल मुखिया लालू प्रसाद यादव और इनके बेटों के सियासी करियर को बड़ा झटका लगा है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज नीतीश कुमार पहली बार दिल्ली आ रहे हैं। उनका यह दौरा लोकसभा चुनावों से पहले काफी अहम होने वाला है क्योंकि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज देश की राजधानी दिल्ली का दौरा करने वाले हैं। बिहार की सियासत में हुई भारी उठापटक के बाद राज्य से बाहर दिल्ली में यह उनका पहला बड़ा दौरा है। इस दौरान उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी होगी। वहीं खबरें है कि इसके बाद उनकी मुलाकात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी होगी।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी से नीतीश बिहार के विकास को लेकर चर्चा और आर्थिक सहायता की मांग कर सकते हैं। वहीं उनकी सबसे अहम मुलाकात जेपी नड्डा और अमित शाह से होगी। इस मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा हो सकती है। नीतीश अपने इस दौरे में दिल्ली में मौजूद जेडीयू के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

हाल ही में झटका है RJD का हाथ

बिहार में पिछले कुछ हफ्तों में ही अहम बदलाव हुए हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ अपना गठबंधन तोड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने बीजेपी के समर्थन से अपनी सरकार का पुनर्गठन किया था। नीतीश कुमार का एनडीए में जाना इंडिया गठबंधन के लिए झटका था, क्योंकि नीतीश कुमार ही विपक्षी दलों के सबसे बड़े गठबंधन के सूत्रधार थे।

नीतीश कर सकते हैं सीट शेयरिंग पर बातचीत

ऐसे में एनडीए में वापसी करने के बाद आज जब नीतीश अमित शाह से मिलेंगे, तो सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू अकेले चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे महज दो सीटें ही मिली थीं, जबकि एनडीए के साथ रहते हुए उसे 2019 में 16 सीटों पर जीत मिली थी। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली में बैठे जेडीयू के नेता भी लगातार दबाव बना रहे थे कि नीतीश 2024 के पहले ही दोबारा बीजेपी से गठबंधन करें, वरना लोकसभा मे पार्टी का सूपड़ा साफ हो सकता है।