Big News Today: आज की बड़ी खबरों में पहला मुद्दा पतंजलि की 14 दवाओं पर लगा बैन है। योगगुरु बाबा राम देव की कंपनी एक तरफ मुश्किलों में हैं, तो दूसरी ओर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट पर सुनवाई होगा। हासन के प्रज्वल रमन्ना केस में कर्नाटक सरकार ने जांच टीम गठित कर दी है, जो आज एक बार फिर चर्चा में रह सकते हैं। इसके अलावा इन मुद्दों पर भी देश की नजर रहेगी…
1- पतंजलि की दवाओं पर लगा बैन
आज भ्रामक विज्ञापनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद बाबा रामदेव की पतंजलि को एक और बड़ा झटका लगा है और अब आयुर्वेदिक फार्मा कंपनी की 14 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह कार्रवाई उत्तराखंड सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग ने की है। ऐसे में आज ही बाबा रामदेव केस में सुनवाई भी होनी है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
2- कर्नाटक टेप कांड के आज जेडीएस की बैठक
कर्नाटक में एनडीए के कोटे से जेडीएस उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस में जेडीएस की मुसीबतें काफी बढ़ गई है। पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा के पोते पर करीब 3000 महिलओं से यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस विवाद के बीच आज जेडीएस की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें पार्टी कोई बड़ा फैसला भी कर सकती है। क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर
3- कोविशील्ड वैक्सीन से हो सकता है हार्ट अटैक
कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए देश की बड़ी आबादी को लगाई गई कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन की एक कोर्ट में स्वीकार किया है कि कोविड-19 की इस वैक्सीन से ब्लड क्लॉटिंग से लेकर टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिससे लोगों को हार्ट अटैक हो सकता है। क्लिक करके पढ़े पूरी खबरें…
4- अरविंद केजरीवाल के केस में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
शराब नीति केस में गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। आज सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई होगी। ऐसे में यह देखना अहम होगा कि केजरीवाल को राहत मिलती है या नहीं।
5- आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस की होगी सुनवाई
आज मथुरा की श्री कृष्ण जन्म भूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़े मामले मे इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल में बेंच सुबह 11: 30 बजे सुनवाई करेगी। माना जा रहा है कि अगले दो दिनों में ही केस की सुनवाई पूरी हो जाएगी।