Big News Today: आज की बड़ी खबरों में सबसे प्रमुख मुद्दा अमेठी-रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उतारने का है। वहीं, दूसरी ओर मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरे फेज के चुनाव प्रचार के लिए गुजरात के आणंद, बढवाण, जूनागढ़ और जामनगर में जनसभा करेंगे। इसके अलावा कोलकाता हाईकोर्ट में आज संदेशखाली केस पर सुनवाई होगी। 25 अप्रैल को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। इनके अलावा इन मुद्दों पर भी देश की निगाहें रहेंगी…

रायबरेली-अमेठी पर सस्पेंस खत्म होने की संभावना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस गुरुवार 2 मई को खत्म होने की संभावना है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था कि अगले 24 घंटे में इस मामले पर आलाकमान द्वारा फैसला ले लिया जाएगा।

कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई आज भी जारी रहेगी

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष ने दलील दी कि भगवान ना तो साल 1968 में हुए कथित समझौते में पक्षकार थे और ना ही 1974 में पारित अदालत की डिक्री (आदेश) में वह पक्षकार थे। इस मामले की सुनवाई जस्टिस मयंक कुमार जैन के द्वारा की जा रही है।

संदेशखाली मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई

पश्चिम बंगाल के संदेशखली में जमीन हड़पने और महिलाओं के खिलाफ अपराध (यौन शोषण) मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट गुरुवार यानी आज सुनवाई करेगा। इससे पहले 25 अप्रैल को कलकत्ता HC के आदेश के बाद CBI ने पहली FIR दर्ज की थी। इसमें 5 मुख्य आरोपियों के नाम शामिल हैं।

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के खि‍लाफ चल रहे मानहानि के केस में गुरुवार को सुनवाई होनी है।

पीएम मोदी गुजरात में करेंगे चुनाव प्रचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम की पहली सभा सुबह 11 बजे आणंद के शास्त्री ग्राउंड, दूसरी सभा दिन के 11 बजे बढवाण में, इसके बाद जूनागढ़ और चौथी सभा जामनगर में होगी।