एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कांग्रेस की महिला नेता अलका लांबा को जवाब देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संगीत रागी ने जमकर लताड़ा और जन्मकुंडली खोलने की धमकी देते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बंटी बबली कहा।
दरअसल, यूपी पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया था,जिसके मुताबिक कुछ कट्टरपंथी लोगों ने हाथरस रेपकांड की आड़ में दंगों की प्लानिंग की थी और वे उत्तरप्रदेश में जातीय हिंसा भड़काना चाहते थे। इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बयान दिया था और कहा था कि जो लोग विकास नहीं चाहते वो लोग ऐसे दंगों की प्लानिंग करते है।
दंगों की बात वाले इस खुलासे के बाद टीवी चैनलों पर बहस हो रही थी। इसी कड़ी में एक टीवी डिबेट में पैनलिस्ट संगीत रागी और कांग्रेस की महिला नेता अलका लांबा के बीच तीखी बहस हो गई, जिसमें संगीत रागी अलका लांबा पर बरस पड़े। लांबा ने भी उन्हें जमकर जवाब दिया।
संगीत रागी ने एक फ़िल्म फटा पोस्टर निकला हीरो का नाम लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधने की कोशिश की,जिसपर अलका लांबा उनपर भड़क गई और राहुल गांधी को छोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बात करने के लिए कहने लगी। इस बात पर पलटवार करते हुए संगीत रागी ने कहा-” अगर मैं जन्मकुंडली निकालने पर आ गया तो आप भाग जाएंगी यहां से और अगर मैं बोलने पर आ गया तो मैं किसी को भी बोलने नहीं दूंगा क्योंकि आप नेत्री नहीं है आप अभिनेत्री है।”
#आर_पार
कांग्रेस की अलका लांबा और संगीत रागी के बीच तीखी बहस- देखें सबसे बड़ी बहस आर पार @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/R0XLpaO4cb— News18 India (@News18India) October 5, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए संगीत रागी ने उन्हें बंटी बबली से संबोधित किया और कहा – ” ये बंटी बबली जब दिल्ली से चलते है तो बड़े खुशनुमा माहौल में ठहाके मारते हुए जाते है और जैसे ही हाथरस पहुंचते है तो ऐसी अदाकारी करते है कि पता नहीं यह कितने सीरियस है। यह तो वही राहुल गांधी है न जो सैनिकों की शहादत पर मुस्कुराते हुए फ़ोटो खिंचवाते है, ये वहीं राहुल गांधी है न जो किसी विषय को गंभीरता से नहीं लेते है।
रागी ने आगे कहा कि यह वही राहुल गांधी है न जो संसद भवन जैसे मंदिर में कहते है कि हम तूफान लेकर आएंगे और फिर आंख मारकर मैन मटक्का करते है। साथ ही यह आंख भी किसको मारते है ,जो इंसान की इस देश के प्रधानमंत्री है। अरे भाई ऐसे मुद्दे पर राहुल गांधी की गंभीरता शर्मनाक है।” संगीत रागी यहीं नहीं रुके और उन्होंने जातिगत और धार्मिक राजनीति पर भी सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस को देश में बंटवारा करने वाली पार्टी बताया।