कोरोना वायरस के चलते प्रवासी मजदूरों के सामने बड़ी चुनौती है। कई प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के से पहले अपने घरों को निकल गए लेकिन काफी संख्या में भी देश के अलग-अलग राज्यों में मजदूर फंसे हुए हैं। केंद्र और राज्य सरकार इन लोगों के रहने खाने का इंतजाम करने में जुटी हुई हैं।
एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन और कांग्रेस नेता आलोक शर्मा के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री देश को मिला है। इस पर कांग्रेस के नेता ने जवाब देते हुए कहा कि आप मोदी -मोदी की माला मत जपिए और सवालों का जवाब दीजिए।
दअरसल, कांग्रेस के नेता कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की रणनीतियों को लेकर सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा की शहनवाज जी ने प्रधानमंत्री किसान निधि की बात की है। मैं बता दूं कि इसकी वेबसाइट पर 20 हजार से अधिक शिकायतें हैं कोई इसको मॉनिटर क्यों नहीं कर रहा है।
#भैयाजी_कहिन
कांग्रेस ने कोरोना को लेकर बीजेपी से पूछे तीखे सवाल@prateektv pic.twitter.com/FYnpckCon2— News18 India (@News18India) April 13, 2020
इस पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि देश को इतना बेहतरीन प्रधानमंत्री मिला।आलोक जी आप सौभाग्यशाली हैं जो देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले। इस पर आलोक शर्मा ने कहा कि अरे भाई आप तो मोदी-मोदी की माला जप रहे हैं सवाल का उत्तर दीजिए ना। इस पर हुसैन ने कहा कि पूरी दुनिया जिसकी तारीफ कर रही है आप उसकी आलोचना में लग गए।
Coronavirus Latest LIVE News Updates in Hindi
COVID-19 in World Tracker LIVE Updates
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,363 हो गए हैं। इनमें 8988 एक्टिव केस हैं और 1035 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मृतकों का आंकड़ा 339 हुआ। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1211 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?