राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के अंदर कलह का दौर जारी है। पार्टी में फिलहाल सुलह होती नजर नहीं आ रही है। टीवी चैनल्स पर इस मुद्दे को लेकर सियासी बहस का दौर जारी है। बीजेपी जहां कांग्रेस में टूट का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस बीजेपी पर कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा रही है। राजस्थान की सियासत में एक ऑडियो टेप जारी होने के बाद सियासी हलचल और बढ़ गई है। टीवी चैनल्स पर दोनों पार्टियों के नेता अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी कड़ी में एक टीवी चैनल पर बीजेपी नेता गौरव भाटिया और कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल के बीच तीखी बहस हुई।
दरअसल, बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस को लश्कर ए कांग्रेस कहा इसका जवाब देने के दौरान शेरगिल ने कहा, भाटिया जी आप तो खुद गवाह है इस बात के जो लश्कर को समर्थन देने वाली आईएसआई है, जो देश के सैनिक का लाल लहू बहाती है। उनको पठानकोट में लाल कालीन बिछाकर आपकी सरकार लाई। आईएसआई के लिए जासूस करता हुआ भाजपा सदस्य पकड़ा गया।
#AarPaar ‘घर’ में मचा घमासान,राहुल मोदी से परेशान! @AMISHDEVGAN के सवाल पर @JaiveerShergill का तर्क pic.twitter.com/frweAfsBZU
— News18 India (@News18India) July 17, 2020
बालाकोट में दविंदर सिंह के साथ जो पकड़ा गया वो भाजपा का सरपंच पकड़ा गया। लश्कर ए कांग्रेस या लश्कर ए भाजपा यह रिश्ता क्या कहलाता है आप बताइए। दूसरी बात आपने कहा कि मोदी जी बलवान हैं। मैं मानता हूं चुनाव में बलवान हैं। चुनावी राष्ट्रवाद में ढोल पीटते हैं। सुधांशु जी से राजनाथ जी से बहुत अरसे से जुड़े हुए हैं। mha.gov.in पर चले जाइए। आपकी सरकार की वेबसाइट है। जब से नरेंद्र मोदी जी आए हैं चीन से घुसपैठ के मामले बढ़ गए हैं। हमारे सैनिकों की शहादत की संख्या बढ़ गई है। नेपाल ने पहली बार गोली चला दी है तो मुझे ज्ञान मत दीजिए।