न्यूज 18 इंडिया पर डिबेट के दौरान कांग्रेस की अलका लांबा ने कहा कि क्या पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी भी गुमराह हो गए हैं जो कि लखनऊ एयरपोर्ट पर धरना दे रहे थे। वहीं डिबेट के बीच में बीजेपी के संबित पात्रा ने निखिल भल्ला की गलत तस्वीर दिखाई और कहा कि ये ऑफिस की गलती से ऐसा हुआ है।
कांग्रेस की अलका लांबा ने कहा कि जब हम पोर्न स्टार की बात कर रहे हैं तो हमें किसी महिला के करियर को लेकर नहीं बोलना चाहिए। सनी लिओनी की पहुंच पीएम तक है। वे उनके साथ सैल्फी लेती हैं। किसी महिला के प्रोफेसन न जाएं, भारत में ऐसा हो रहा है। अब तो पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी लखनऊ में धरने पर बैठ गए थे। मैं पात्रा जी से कहूंगी कि उन्हें समझा लीजिए क्या वे भी गुमराह हो गए।
संबित पात्रा ने कहा कि ये गलत बात है जब आप ये कहते हैं कि पीएम तक एक पोर्न स्टार की पहुंच है। मैं भी सोनिया गांधी जी के जीवन पर जा सकता हूँ। सोनिया गांधी भारत आने से पहले क्या करती थी ये भी हम बता सकते हैं। अलका लांबा ने कहा कि मोदी जी को अब की बार ट्रंप सरकार कहने की क्या जरूरत थी।
#आर_पार
जब BJP के संबित पात्रा ने कांग्रेस की अलका लांबा के बयान पर आपत्ति जताई#Rihanna #FarmersProtest @AMISHDEVGAN @sambitswaraj @LambaAlka pic.twitter.com/MeJUfahbZo
— News18 India (@News18India) February 3, 2021
डिबेट में पात्रा ने कहा कि जब दीप सिद्धू पर एनआईए लगाया था तब ये सुरजेवाला शॉल ओढ़कर कह रहे थे। दीप सिद्धू का बचाव कर रहे थे। सारे लिबरल दीप सिद्धू के भक्त बने हुए थे। इसके बाद संबित पात्रा डिबेट में निखिल भल्ला बताकर एक तस्वीर दिखाने लगे। गलत तस्वीर दिखाकर संबित पात्रा ने कहा कि ये मेरे ऑफिस से गलती हुई है। निखिल भल्ला राहुल गांधी का क्लासमेट है। राहुल के साथ निखिल भल्ला विदेश भी जाते हैं।
मालूम हो कि भारत में इस समय कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन पर कई सारी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने ट्वीट किया है। जिसके बाद इस मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है। मामले में सरकार का कहना है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियां बिना मामले की पूरी जानकारी के बात कर रही हैं। सरकार ने कहा कि वह किसानों से समस्या के समाधान के लिए लगातार बातचीत कर रही है। बिना मुद्दे की समझ के लोगों को बात नहीं करनी चाहिए। ये गैरजिम्मेदाराना है।