New Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों में से एक VIP सीट नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें भाजपा के प्रवेश वर्मा ने 4000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया। इस सीट से कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित मैदान में थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा, “यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, बल्कि यह दिल्ली के लोगों की जीत है, जिन्होंने झूठ के बजाय सच्चाई, जुमलेबाजी के बजाय सुशासन और धोखे के बजाय विकास को चुना। मैं हर मतदाता का विनम्रतापूर्वक धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया।”
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में प्रवेश वर्मा को 30088 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद केजरीवाल को वोट हासिल हुए। कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने 4568 वोट मिले। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को दिया।
वहीं, कांग्रेस जो दिल्ली में लगातार तीसरी बार एक भी सीट नहीं जीत पाई है उसने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम अरविंद केजरीवाल, आप के लिए जनादेश से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
आप की हार के बाद सीएम आतिशी ने कहा, "आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव परिणाम झटके की तरह है, लेकिन हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। भाजपा की ‘तानाशाही’, ‘गुंडागर्दी’ के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।"
दिल्ली में बीजेपी को मिलते बहुमत के बीच पीएम मोदी का पहला बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास जीता, सुशासन जीता।पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "जनशक्ति सर्वोपरि! विकास जीता, सुशासन जीता। दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।"
20 साल में दिल्ली में कोई काम नहीं हो पाया है। जब हमें पीएम मोदी का विजन मिलेगा तो दिल्ली में डबल नहीं 10 इंजन की सरकार बनेगी। दिल्ली को लोगों को वो ग्राउंड पर दिखाई देगा। 5 साल में बहुत से काम करने हैं, हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती है। जीत के सेलिब्रेशन के सवाल पर प्रवेश ने कहा कि जीत और सुख-दुख चलता रहता है जीवन में। बहुत ज्यादा दुख हो तो दुखी या ज्यादा खुशी हो तो खुश होना भी सही नहीं है।
नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा के सामने हार के बाद अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "हम जनता का फैसला स्वीकार करते हैं। हमने 10 सालों में दिल्ली में बहुत काम किया है। बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं। हम बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।"
दिल्ली में बीजेपी के सीएम चेहरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कहा, "हमारे पास हर राज्य में सामूहिक नेतृत्व है और जीतने के बाद हमारा कोई भी कार्यकर्ता आगे आकर नेता बन सकता है। अन्य पार्टियों के साथ ऐसा नहीं है। हमारी प्रक्रिया है कि हम लोगों और अपने कार्यकर्ताओं की राय लेते हैं और अंत में यह हमारे संसदीय बोर्ड के पास जाता है, वहां फैसला होता है इसलिए जो भी विधानसभा में हमारा नेता बनेगा, वह बहुत अच्छा नेता होगा।"
जीत के बाद बीजेपी कैंडीडेट प्रवेश वर्मा ने ट्वीट किया, "अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है।" प्रवेश ने आगे लिखा, "मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं। दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई।"
दिल्ली चुनाव नतीजों पर पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास कहते हैं, "मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया। आज, न्याय मिल गया है।"
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी कैंडीडेट प्रवेश वर्मा ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं, प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि ने कहा, "हम सभी बहुत खुश हैं। मैं नई दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हमें अगले पांच साल तक सेवा करने का मौका दिया। हम विधायक बनने से बहुत खुश हैं। हमने हमेशा पार्टी द्वारा दिए गए पदों को स्वीकार किया है, इस बार भी हम इसे खुशी से स्वीकार करेंगे।"
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने 3000 से अधिक वोटों से हराया। आप ने इस सीट पर पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा था।
दिल्ली से सटी राजेंद्र नगर सीट से आप के दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के उमंग बजाज ने हराया है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। जिसके बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 1170 वोटों से आगे चल रहे हैं। यह आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए चिंता का विषय है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बीजेपी 45 और आप 25 सीटों पर आगे चल रही है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 8 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 430 वोटों से आगे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बीजेपी 41 और आप 29 सीटों पर आगे चल रही है।
नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 6 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के प्रवेश वर्मा 225 वोटों से आगे चल रहे हैं।
नई दिल्ली सीट पर 5 राउंड की काउंटिंग के बाद आप के अरविंद केजरीवाल 386 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व सीएम फेस का फैसला करेगा। यह मुद्दा हमारे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता जो आप लोगों को धोखा देंगे, जनता उनके साथ ऐसा ही व्यवहार करेगी।"
नई दिल्ली सीट पर 13 राउंड की काउंटिंग में से 3 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। ECI के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक आप संयोजक 343 वोटों से आगे चल रहे हैं।
वहीं, ECI के आंकड़ों के मुताबिक, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से भाजपा के उमंग बजाज 15,419 वोटों से आगे चल रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने यहां से दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली चुनाव के लिए जारी मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने भी शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं। ECI के आंकड़ों के मुताबिक, नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से 254 वोटों से आगे चल रहे हैं।
नई दिल्ली सीट के नजदीक पटेल नगर सीट से शुरुआती रुझानों में पटेल नगर से बीजेपी के राजकुमार आनंद आगे चल रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रवेश रतन से है।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिल्ली कि 70 में से 30 विधानसभा सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 24 और आप 6 सीटों पर आगे चल रही है।
अब तक के रुझानों में आप के कई बड़े चेहरे पीछे हैं। सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीनियर लीडर सत्येंद्र जैन पीछे चल रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआती रुझानों में बीजेपी 43 सीट पर आगे चल रही है। वहीं, आप 25 सीटों पर और कांग्रेस 1 सीट पर आगे है।
रुझानों के मुताबिक पहले राउंड की काउंटिंग के बाद अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से लगभग 1400 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
चुनाव आयोग के शुरुआती आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, दिल्ली की कुल 70 सीटों में से विश्वास नगर और शाहदरा विधानसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती चल रही है, इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा कल दिए गए बयानों से पता चलता है कि वे हारने वाले हैं। आज दिल्ली की जनता तय करेगी कि वे विकास के साथ जाएंगे या भ्रष्टाचार के साथ। मुझे लगता है कि दिल्ली के लोगों ने विकास का रास्ता चुना है, और परिणाम हमारे पक्ष में होगा।"
दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए हुए चुनाव की मतगणना शनिवार को 19 स्थानों पर कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो गई। दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एलिस वाज ने बताया कि मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों और सहायकों, ‘माइक्रो-ऑब्जर्वर’ और प्रशिक्षित सहायककर्मियों सहित पांच हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके 30 मिनट बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में दर्ज मतों की गणना शुरू होगी। इसके बाद डाक मतपत्रों और ईवीएम के माध्यम से डाले गए मतों की गिनती एक साथ जारी रहेगी।