New Delhi Railway Station Stampede LIVE Updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ की वजह से शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। रेलवे प्रशासन इस हादसे के बाद अलर्ट है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर घूमने से रोका जा रहा है।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने कई लोगों को बिना किसी कारण के फुट ओवरब्रिज पर इंतजार करते या खड़े होते देखा है, जिससे विभिन्न प्लेटफार्मों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे अन्य यात्रियों को देरी हो रही है। अब किसी को भी बिना किसी वैध कारण के फुट ओवरब्रिज पर खड़े होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
एक अधिकारी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हमने हर ट्रेन कोच की निगरानी और भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। इसके अलावा, किसी भी जरूरत के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम स्टैंडबाय पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि रेलवे बैरिकेड्स लगा दिए हैं, गश्त बढ़ा दी है। यात्रियों को गाइड करने के लिए और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची? पढ़ने के लिए क्लिक करें
Stampede News LIVE: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
Stampede News LIVE: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Stampede News LIVE: एलएनजेपी अस्पताल पहुंचीं कार्यवाहक सीएम आतिशी ने बताया कि मृतकों की संख्या के बारे में प्रशासन जानकारी देगा। आम आदमी पार्टी के दो विधायक पीड़ित परिवारों की मदद के लिए अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
Stampede News LIVE: कुंदन नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि उनके चाचा का परिवार प्रयागराज जा रहा था। भगदड़ में उनकी चाची की मौत हो गई है जबकि चाचा के पैर में फ्रैक्चर है। चाचा की बेटियों को घर भेज दिया है। कुंदन ने बताया कि उनकी चाचा से बात हुई है। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। उन्होंने बताया कि कम से कम 15 डेड बॉडी उन्होंने देखी।
Stampede News LIVE: एनडीआरएफ के कमांडेंट दौलत राम चौधरी ने कहा, “…स्थिति अब नियंत्रण में है। घायलों को निकाल लिया गया है…हमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ की सूचना मिली…हम बचाव कार्य कर रहे हैं…”
Stampede News LIVE: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की। दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Stampede News LIVE: दिल्ली के एलजी ने मौत का आंकड़े के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने घायलों से बात की। उन्होंने बताया कि बीस से पच्चीस लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
Stampede News LIVE: दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी एलएनजेपी अस्पताल पहुंच गई हैं।
Stampede News LIVE: दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे हैं। वहां उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की है।
Stampede News LIVE: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है। इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है। आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति ॐ
Stampede News LIVE: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा – नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना दुखद है। कुंभ के इतने बड़े आयोजन के चलते नई दिल्ली स्टेशन पर इस से बेहतर इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे। एक दर्जन के लगभग लोगों के घायल होने की सूचना है। जैसे तैसे लोगों को पार्सल ठेले पर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उम्मीद है सब सुरक्षित अपने गंतव्य स्थल तक पहुँच पाएं।
Stampede News LIVE: एलजी वीके सक्सेना एलएनजेपी अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है। मीडिया को अस्पताल में एंट्री नहीं दी जा रही है।
Stampede News LIVE: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना चौंकाने वाली है। भगदड़ में लोगों की मौत से मैं बहुत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Stampede News LIVE: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ से बहुत दुख हुआ। मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है।
Stampede News LIVE: आप विधायक आले मोहम्मद इकबाल कहते हैं, “मैं अंदर (लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल) जा रहा हूं और संबंधित डॉक्टरों से बात करूंगा। आप नेता आतिशी भी आ रही हैं। क्षेत्र के विधायक होने के नाते मैं डॉक्टरों से हताहतों की संख्या के बारे में जानकारी लूंगा…”
Stampede News LIVE: पप्पू नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि भीड़ की वजह से मची भगदड़ में उनकी मां की मौत हुई है। डॉक्टर्स ने उनकी मां की मौत की पुष्टि की है।
#WATCH | Delhi | "My mother died in the stampede. We were going to our home…," says Pappu, a resident of Bihar's Patna pic.twitter.com/t43PMPIEs5
— ANI (@ANI) February 15, 2025
Stampede News LIVE: एक यात्री ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था। यह घोषणा की गई थी कि प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आएगी। इसलिए भीड़ दोनों तरफ से आ गई और भगदड़ मच गई। कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
Stampede News LIVE: रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक (ईडी/आईपी) दिलीप कुमार ने बताया – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आज यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत बहुत अधिक थी, इसलिए हमने चार और विशेष ट्रेनें चलाईं। हमें सूचना मिली कि कुछ लोग बेहोश हो गए हैं – उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन पर प्रवेश रोक दिया, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है… मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है… स्थिति नियंत्रण में है, और यात्रियों को विशेष ट्रेन से भेज दिया गया है… रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही अब सामान्य है…
Stampede News LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएँ। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।
Stampede News LIVE: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा – नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुखद समाचार। रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई मौतों से मैं बेहद दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Stampede News LIVE: LNJP अस्पताल की तरफ से जानकारी दी गई है कि मरने वाले 15 यात्रियों में तीन बच्चे शामिल हैं। दस लोग भी हादसे में घायल हैं।
Stampede News LIVE: एक रेल यात्री ने मीडिया को बताया कि हादसे के समय प्लेटफॉर्म पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था। उन्होंने बताया कि करीब तीस लोग घायल हुए हैं। उनके रिश्तेदार भी एडमिट हैं।
New Delhi Railway Station News LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर दिल्ली के एलजी ने कहा-
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए कहा है। मुख्य सचिव को राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर मौजूद रहने और राहत कार्यों पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं। मैं लगातार कार्यों की निगरानी कर रहा हूं।
New Delhi Railway Station News LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद एनडीआरएफ की घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। रेलवे स्टेशन पर पहले से कई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद हैं।
