लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है और एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है। वहीं एग्जिट पोल के नतीजे को विपक्ष लगातार सच्चाई से परे बता रहा है। इस बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने बड़ा बयान दे दिया है।

बग्गा ने सोमनाथ भारती के लिए कैंची ऑर्डर की

सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। वहीं उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। इस बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी सोमनाथ भारती के लिए एक कैची ऑर्डर कर दी।

तजिंदर पाल बग्गा ने ऑनलाइन कैंची ऑर्डर करने का स्क्रीनशॉट डालते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र सोमनाथ भारती का कहना है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। मैं इस महान कार्य में अपना योगदान देना चाहता हूं। कृपया आवश्यक कार्रवाई करें और वीडियो अपलोड करें।”

एग्जिट पोल के अनुसार हारेंगे सोमनाथ भारती

एग्जिट पोल के नतीजे के अनुसार दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी जीत सकती है। नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के सामने बीजेपी ने सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है। यहां से एग्जिट पोल के अनुसार बांसुरी स्वराज चुनाव जीत रही हैं। इससे पहले इस लोकसभा सीट से सांसद, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी थीं लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया।

दिल्ली में बीजेपी जीत सकती सभी सीटें

लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को दिल्ली में 6 से 7 सीटें जिताई हैं। कई एग्जिट पोल्स ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार के बीच में लड़ाई दिखाई है। हालांकि सभी एग्जिट पोल कह रहे हैं कि इस हॉट सीट पर मनोज तिवारी आगे हैं।