NEET Paper Leak Case: नीट एग्जाम को लेकर एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है, तो दूसरी ओर पेपर लीक केस में सीबीआई लगातार एक्शन ले रही है। आज ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने रिम्स में MBBS की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट सुरभि को हिरासत में ले लिया है, जो कि गर्ल्स हॉस्टल-3 में रहती है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं गई थी, जिसके बाद उसे अब हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम रिम्स के हॉस्टल-3 पहुंची थी और सुरभि को हिरासत में लेकर चली गई। रिम्स के एक डॉक्टर के मुताबिक, पेपर लीक की बात सामने आने के बाद से ही सुरभि सहमी हुई रहती थी। वो अपने साथियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी। बता दें कि एक दिन पहले ही पटना के एम्स अस्पताल से सीबीआई ने चार डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया था।

आरोपियों ने कबूल कर लिया है गुनाह

गिरफ्तार किए गए सभी छात्र गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए थे, जहां से उन्हें सीबीआई रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि गिरफ्तार डॉक्टर सुरेंद्र परीक्षा माफिया और एम्स के छात्रों के बीच मिडिल मैन है। सुरेंद्र के संपर्क में ही ये चारों छात्र थे। जब सीबीआई पूछताछ करने लगी, तो शुरू में चारों को बरगलाया था, लेकिन जब सीबीआई ने वैज्ञानिक साक्ष्य दिखाकर पूछताछ शुरू की तो सबने जुर्म कबूल कर लिया है।

पेपर लीक कांड में गिरफ्तार किया गया रॉकी अब तक का सबसे बड़ा राजदार बनकर उभरा है, जिसने सारे राज उगले हैं, उसके बयानों के आधार पर ही अब रिम्स से सुरभि को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पटना AIIMS के चार छात्रों के सामने सीबीआई ने नीट परीक्षा में आए कुछ सवाल सॉल्व करने को दिए थे जिसे उन्होंने हल कर दिया।

जब्त किए हैं मोबाइल लैपटॉप्स और टैबलेट

खास बात यह है कि शुरुआती पूछताछ के बाद ही इन सभी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है, और सीबीआई आगे की जांच में जुटी हुई है। सीबीआई को आशंका यह भी है कि सॉल्वर बने मेडिकल स्टूडेंट्स ने अपने संपर्क के लोगों तक पेपर और उसका ऑसर फॉरवर्ड किया हो। इसीलिए स्टूडेंट्स के फोन लैपटॉप या टैबलेट से अहम डिजिटल जानकारी मिल सकती है।