प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कई आयोजन कर रही है। 17 सितंबर से अगले तीन सप्ताह तक पूरे देश में अलग अलग सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसकी शुरुआत रक्तदान शिविर से होगी, जिसका उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। इसी अवसर पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी के जीवन को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया जाएगा।

वैक्सीनेशन अभियान पर जोर: 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पार्टी कार्यकर्ता पूरे देश में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का अभियान चलाएंगे। इसमें पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर 20 दिनों में ‘‘सेवा और समर्पण’’ अभियान से जोड़ेंगे। इसमें उन लोगों को प्रेरित किया जाएगा जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाया है। हर पार्टी कार्यकर्ता को कम से कम 10-15 लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन पर टीकाकरण अभियान में और मजबूती लाने का आग्रह किया है।

1300 उपहारों की नीलामी: इस अवसर पर केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय पीएम मोदी को मिले 1300 उपहारों और स्मृति-चिह्नों की ई-नीलामी भी करेगा। बता दें कि कुछ दिन पहले टोक्यो ओलंपिक से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें उपहार स्वरूप स्पो‌र्ट्स गियर और उपकरण भेंट किए थे। नीलामी में पीएम मोदी को मिले राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर मॉडल, कुछ मूर्तियां, भेंट की गईं पेंटिंग और अंगवस्त्र भी रखे गए हैं।

यहां होगी नीलामी: 17 सितंबर से सात अक्टूबर के बीच pmmementos.gov.in पर ई-नीलामी की जाएगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने बताया है कि इससे जो भी धनराशि प्राप्त होगी उसे गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के लिए चलाए जा रहे नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी। इसके अलावा इस नीलामी में खास बात यह होगी कि ऑक्शन में कोई भी वेबसाइट पर जाकर पीएम मोदी को उपहारों की बोली लगा सकता है।

बता दें कि नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को वडनगर में हुआ था। उनकी मां का नाम हीराबेन मोदी और पिता का नाम दामोदर दास मोदी है।