महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने की उम्मीद बढ़ गई है। गुरुवार (14 नवंबर) को तीनों राजनीतिक दलों ने सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया। सूत्रों के मुताबिक, संकेत मिल रहे हैं कि राज्य का अगला सीएम शिवसेना से हो सकता है। एनसीपी के मुंबई अध्यक्ष नवाब मलिक ने दावा किया, ‘‘महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि अपना पुराना गठबंधन तोड़ने वाली शिवसेना का हम सम्मान करें। कांग्रेस सरकार का हिस्सा बनेगी या वह बाहर से समर्थन देगी, इस पर भी जल्द ही फैसला हो जाएगा।’’

17 नवंबर के बाद बन सकती है सरकार: सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब 17 नवंबर के बाद नई सरकार बनने का अनुमान है। माना जा रहा है कि रविवार के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी के नेताओं की मानें तो इस मीटिंग के बाद दोनों नेता शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण होगी, जिसमें राज्य में पावर शेयरिंग फॉर्म्यूला के तहत सरकार बनाने के फाइनल एग्रीमेंट पर मुहर लग सकती है।

Hindi News Today, 14 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

फडणवीस ने किया था यह दावा: बता दें कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस दावा कर चुके हैं कि बीजेपी की मदद के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाएगी।

Nathuram Godse Death Anniversary

नतीजों के 19 दिन बाद लगा था राष्ट्रपति शासन: गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। ऐसे में 19 दिन तक सरकार नहीं बनने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया।