राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार और उद्धव गुट के नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली है। शरद पवार को व्हाट्सएप पर धमकी मिली है। शरद पवार को धमकी मिलने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से इस पूरे मामले की शिकायत की है। सुप्रिया सुले ने शरद पवार को धमकी मिलने की जानकारी देते हुए कहा है कि एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है।
सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मैं पुलिस ने न्याय मांगने आई हूं। उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कड़ी कार्रवाई करने की गुजारिश की है। शरद पवार को मिली धमकी को लेकर सुले ने कहा कि इस तरह के कार्य ठीक नहीं हैं। इस तरीके की राजनीतिक तत्काल बंद होनी चाहिए।’
अगर मेरे पिता…’गृह मंत्रालय होगा जिम्मेदार: सुप्रिया सुले
सुप्रिया सुले ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘अगर मेरे पिता को किसी तरह का कोई नुकसान होता है तो इसके लिए गृह मंत्रालय जिम्मेदार होगा। सुले ने कहा कि इस मामले में राज्य गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को जरूरी कदम उठाने चाहिए।’
शरद पवार को व्हाट्सएप पर मिले धमकी भरे मैसेज में क्या लिखा है। इसको लेकर न तो सुप्रिया सुले ने कोई जानकारी दी है और न ही अभी तक पुलिस की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी साझा की गई है।
संजय राउत को जान से मारने की धमकी
वहीं उद्धव गुट के नेता संजय राउत को भी जान से मारने के धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इस बात की जानकारी उद्धव गुट के विधायक सुनील राउत ने दी। उन्होंने कहा कि सांसद संजय राउत और मुझे कल से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि सुबह मीडिया से बात न करें। सुनील राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त और राज्य के गृह मंत्री को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है।
औरंगजेब को राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिंदा किया जा रहा: संजय राउत
उद्धव गुट के नेता संजय राउत कोल्हापुर हिंसा को लेकर कहा, ‘जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगज़ेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए ज़िंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इसके लिए आप(भाजपा) ही ज़िम्मेदार हैं।