बिहार चुनाव में पराजय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से हुए हमले पर भाजपा में मचे घमासान के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि उन्हें हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गडकरी ने महत्वपूर्ण हिंदी भाषी राज्य में राजग की पराजय के लिए भाजपा और उसके सहयोगियों की तरफ से आलोचना झेल रहे मोदी और शाह के खिलाफ ‘गैरजिम्मेदार’ बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।

उन्होंने कहा, ‘बिहार में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए केवल मोदी और शाह को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। यह पार्टी के सभी पदाधिकारियों और नेताओं की सामूहिक जिम्मेदारी है।’

गडकरी ने कहा, ‘मैंने पार्टी प्रमुख शाह से गैरजिम्मेदाराना बयान देने वालों और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने को कहा है।’

उन्होंने कहा कि पार्टी जब हार का सामना करती है तो हर कोई समीक्षा की बात करता है लेकिन जीत मिलने पर कोई भी विश्लेषण की मांग नहीं करता।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार की ओर से बयान जारी करने के मुद्दे पर गडकरी ने कहा, ‘हम इस मुद्दे पर आडवाणीजी से बात करेंगे।’ उन्होंने हार के बाद शाह के अपने पद से इस्तीफा देने की संभावना से इंकार किया।

आडवाणी से मिले यशवंत सिन्‍हा, मोदी के खिलाफ असंतोष और बढ़ने का खतरा

बिहार नतीजों का ब्रांड मोदी पर कोई असर नहीं: जेटली

बिहार चुनाव में हार के लिए मोदी जिम्मेदार नहीं: राजनाथ सिंह

प्रवीण तोगड़िया की मांग- धार्मिक असहिष्‍णुता से हिंदुओं की रक्षा करे मोदी सरकार

बिहार से सबक लेकर ‘अहंकार’ छोड़ें मोदी व शाह : तृणमूल