Sanjay Raut Statement | Aurangzeb Tomb Row: महाराष्ट्र के नागपुर में हुई हिंसा में अब तक 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यहां पर औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग हो रही थी। इसी दौरान दो गुटों के बीच विवाद शुरू हो गया। अब इस मामले को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हिंसा के पीछे बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। संजय राउत ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का झगड़ा केवल बाबरी से था।

संजय राउत ने कहा कि नागपुर में हिंसा होने का कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि यहीं पर आरएसएस का मुख्यालय है और यह उनका गढ़ है, यह देवेंद्र जी का क्षेत्र भी है, यहां हिंसा फैलाने की हिम्मत कौन कर सकता है? संजय राउत ने कहा कि हिंदुओं को डराने, अपने ही लोगों से उन पर हमला करवाने और फिर उन्हें भड़काकर दंगों में शामिल करने का बीजेपी का यह एक नया पैटर्न है।

देवेंद्र फडणवीस को संजय राउत ने दिया चैलेंज

संजय राउत ने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा, “यह जो औरंगजेब के नाम से चल रहा है, यह भय और डर पैदा करना चाह रहे हैं। यह महाराष्ट्र और देश को खत्म करना चाह रहे हैं। अगर देवेंद्र फडणवीस में दम है तो जो हिंसा फैला रहे हैं, उन पर माकोका लगाइए। औरंगजेब की कब्र को क्यों हटाने की मांग हो रही है? जब बाबरी को हटाने के लिए हमने कारसेवा की थी, तब कांग्रेस की सरकार थी। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कांग्रेस के थे। अब तो दिल्ली में आपकी सरकार है तो कारसेवा की जरूरत क्या है? जाओ मोदी जी के पास और एक आदेश निकालें, जो सीपीडब्ल्यूडी के लोग हैं, उनको बोलो कि उसको तोड़ दो।”

Nagpur Violence News LIVE

संजय राउत ने आगे कहा, “सरकार बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की है। आप मोदी जी को कहिए, नड्डा जी को कहिए, ये दंगे फसाद क्यों करते हो? लोगों को क्यों तकलीफ दे रहे हो? चार लोग कब्र के पास जाइए। मोदी जी, देवेंद्र जी, अजित पवार और एकनाथ शिंदे फावड़ा लेकर जाइए और जो कब्र है उसको खोदिये। लोगों को क्यों भड़का रहे हो। आपकी सरकार है।”

बालासाहेब का झगड़ा केवल बाबरी से था- संजय राउत

बालासाहेब ठाकरे का जिक्र करते हुए संजय राउत ने कहा कि यह लोग बालासाहेब ठाकरे की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि हमें अयोध्या में राम मंदिर बनाना है और उसके रास्ते में अगर बाबरी मस्जिद आ रही है, तो उसको हटा देंगे। बालासाहेब ठाकरे का झगड़ा केवल एक ही मस्जिद से था। उनका झगड़ा केवल एक ही कब्र से था और उनके मन में कोई और बात नहीं थी। बालासाहेब ने कहा था कि हमारा झगड़ा बाबरी से है और हम बाबरी को हटाएंगे।”

संजय राउत ने कहा, “अब यह बालासाहेब ठाकरे के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं और उनको बदनाम कर रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज को बदनाम कर रहे हैं। वह संभाजी महाराज को बदनाम कर रहे हैं। उनकी एक नीति है, बीजेपी और आरएसएस की एक विचारधारा है। उनके हीरो शिवाजी महाराज कभी नहीं रहे। वह बस औरंगजेब और अफजल खान जैसे विलेन को खत्म करना चाहते हैं। जब विलन खत्म हो जाएगा तो हीरो अपने आप खत्म हो जाएगा।”